बिहार में 24 घंटे में हीटवेव से 10 की मौत 12 जिलों में रेड अलर्ट 46.4 डिग्री के साथ बक्सर 5वें दिन भी सबसे गर्म

बिहार में बीते 24 घंटे में लू और हीटवेव से 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें अरवल में 5, जहानाबाद में 3 की लू की चपेट में आने से जान चली गई। इसके अलावा कैमूर में रिटायर्ड आर्मी जवान और भोजपुर में पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी शिव भजन नट (54) की लू से मौत हो गई। वो पेशे से पशु खरीद-बिक्री का काम करते थे।

मौसम विभाग ने आज बिहार के 12 जिलों भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। इनमें पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, शेखपुरा, नवादा, कैमूर, बक्सर, छपरा, अरवल और भोजपुर शामिल है। वहीं, सीवन, बेगूसराय समेत अन्य जिलों में हीटवेव का पूर्वानुमान है।

बीते 24 घंटे में लगातार 5वें दिन रविवार को बक्सर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र फिर कमजोर पड़ गया है। इसके कारण मानसून की बारिश दो से तीन देरी से शुरू होगी।

इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार के सर

कल से खुलने वाले स्कूल को लेकर प्रशासन का मंथन

बिहार में कल से सरकारी स्कूल खोलने हैं, लेकिन गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में बच्चों को परेशानी ना हो, इसे लेकर प्रशासन सोच-विचार कर रहा है। स्कूलों को बंद करने को लेकर बोले पटना के डीएम कपिल अशोक ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के बंद करने की तारीख़ आज खत्म हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हो रही है। शिक्षा विभाग से भी बातचीत हो रही है। आज-कल में स्कूलों को लेकर निर्णय हो जाएगा।

11 जून के आदेश के मुताबिक स्कूल की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे से 12:10 की है। हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक 18 तारीख से स्कूल खुलने को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। नए एसीएस डॉ सिद्धार्थ आज किसी समय फैसला ले सकते हैं।

इन जिलों में बारिश की संभावना

राज्य के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और कटिहार में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

16 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में

रविवार को पटना समेत प्रदेश के 17 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहा। इसमें गया, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल में भीषण गर्मी और छपरा, डेहरी, शेखपुरा, गोपालगंज, जमुई, बिक्रमगंज, मुंगेर लू की चपेट में रहा।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

18 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से गया, पटना, नालंदा और जहानाबाद के कुछ स्थानों में लू की संभावना है। उत्तरी हिस्सों के जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश और वज्रपात हो सकती है।

19 जून को राज्य के गया, पटना नालंदा और जहानाबाद के कुछ स्थानों में लू चलेगी। राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश, वज्रपात और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

20 जून को पूरे राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश, वज्रपात और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |