बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्ट - trains cancelled

मालीगांव: पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद मंगलवार को कई ट्रेनें रद्द कर दी गई जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किए गए हैं. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, (15719) कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, (15720) सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस, (12042) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, (12041) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस और (15724) सिलीगुड़ी-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे की विज्ञप्ति के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12523 सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय बदलकर अब 12.00 बजे रवाना किया जाएगा. रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 13176 सिलचर से सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस और 12523 न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया.

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) शुभेंदु कुमार चौधरी ने कहा, 'रात से ही मरम्मत कार्य चल रहा है. कल अप लाइन पर दो मालगाड़ियों और एक शताब्दी ट्रेन के साथ इंजन का ट्रायल एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन) की ओर किया गया. चूंकि यह दुर्घटना स्थल है, इसलिए ट्रायल कुछ सावधानी के साथ किया गया. आधे घंटे के भीतर, इसके बगल की लाइन भी बहाल कर दी जाएगी.'

इस बीच, मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद कंचनजंघा एक्सप्रेस आज तड़के अपने गंतव्य स्टेशन, कोलकाता के सियालदह पर पहुंच गई. सोमवार को सुबह 8.55 बजे उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कथित तौर पर सिग्नल की अनदेखी की और सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी.

यह दुर्घटना दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुई. इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के समय ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने इस दुखद घटना को याद करते हुए चिंता और भय व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'जब यह दुर्घटना हुई, तब मैं एस-7 में थी. इस दुर्घटना के बाद हम बहुत डरे हुए हैं. मेरे माता-पिता भी चिंतित हैं. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने ट्रेन से आए यात्रियों से बातचीत की.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |