राजस्थान में 1 हजार 963 पदों पर पटवारियों की सीधी भर्ती होगी। इनमें 1680 पद नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) तथा 283 टीएसपी एरिया (अनुसूचित क्षेत्र) के लिए रिजर्व हैं। भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा। सरकार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे चुकी है।
भर्ती में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (EWS) कोटा 10%, अनुसूचित जाति (SC) 16%, अनुसूचित जनजाति (ST) 12%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 21%, MBC का कोटा 5% होगा। सर्वाधिक 74 पद भीलवाड़ा तथा 73 पद केकड़ी के लिए हैं। पटवारी भर्ती की घोषणा सरकार ने बजट 2024-25 के दौरान की थी।
राजस्व मंडल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या कैटेगरी वाइज सिफारिश भिजवाएं। सरकार की ओर से जल्द ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व मंडल को अब तक सिरोही, दौसा, श्रीगंगानगर जिले से रिक्त पदों की सूचना कैटेगरी वाइज मिल चुकी है। कई जिलों से सूचना भेजने में लापरवाही बरती जा रही है। कलेक्टरों को जिले में पटवारियों के स्वीकृत पद, कार्यरत, रिक्त पदों की गणना भर्ती के लिए पदों का वर्गवार गणना करनी होगी।
2 हजार 998 पद पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा
राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में पटवारियों के 2 हजार 998 पदों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें नए बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था। लेकिन इस साल स्वीकृति 1963 पदों की ही दी गई।
राजस्व विभाग में पटवारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 12 हजार 666 है, लेकिन 8 हजार 200 ही कार्यरत हैं। करीब 4 हजार 500 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों का अतिरिक्त चार्ज दूसरे हलके के पटवारियों को देकर काम करवाया जा रहा है।
किस जिले में कितने पद
नॉन टीएसपी एरियाः अलवर में 59, अनूपगढ़ में 22, बालोतरा में 44, बारां में 46, बाड़मेर में 67, ब्यावर में 41, भरतपुर में 30, बीकानेर में 33, बूंदी में 37, चित्तौड़गढ़ में 60, चूरू में 51, दौसा में 44, डीडवाना-कुचामन में 46, डीग में 53, धौलपुर में 39, दूदू में 15, श्रीगंगानगर में 28, गंगापुर सिटी में 44 पदों हैं।
वहीं, हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 28, जालोर में 52, झालावाड़ में 57, झुंझुनूं में 16, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण में 53, करौली में 23, खैरथल-तिजारा में 31, कोटा में 42, कोटपूतली-बहरोड़ में 24, नागौर में 51, नीमकाथाना में 22, पाली में 65, फलौदी में 30, राजसमंद में 54, सांचौर में 18, सवाईमाधोपुर में 32, शाहपुरा में 36, सीकर में 8, सिरोही में 27, टोंक में 53, उदयपुर में 39 पदों पर भर्ती होगी।
टीएसपी एरिया: अनुसूचित एरिया में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.