रिटायर्ड टीचर से ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड टीचर बैंक से 2 लाख 20 हजार रुपए निकालकर घर आया। पीछे से ठग घर आया और बैंक में साइन नहीं मिलने का झांसा दिया। वे बैंक गए और ठग उनकी पत्नी से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। मामला अलवर के खेड़ली का है। CCTV के आधार पर पुलिस ठग की पड़ताल कर रही है।
खेड़ली कस्बा निवासी रिटायर्ड टीचर बालकिशन गुप्ता मंगलवार सुबह कस्बे के बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से एक लाख, केनरा बैंक से 20 हजार और पोस्ट ऑफिस से एक लाख रुपए निकलवाकर अपने घर आ गए थे। रुपए, बैंक पासबुक, चश्मा वगैरा एक थैले में रखे हुए थे। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर नर्सिंग कॉलोनी से आया और बोला कि ग्रामीण बैंक में आपके हस्ताक्षर नहीं मिल रहे हैं, आपको बुलाया है।
ठग ने रास्ते में छोड़ा
इसके बाद रिटायर्ड टीचर दोपहर करीब 12 बजे उसकी बाइक पर बैठकर चल गए। रास्ते में ठग ने एक अन्य महिला के भी बैंक में हस्ताक्षर नहीं मिलने पर उसे घर से लेकर आने का हवाला देकर बैंक से थोड़ी दूर रास्ते में उतार गया। रिटायर्ड टीचर बैंक पहुंचा तो पता लगा कि इस तरह का कोई भी आदमी हमने नहीं भेजा है। आपके साथ किसी ने फ्रॉड किया होगा।
रिटायर्ड टीचर की पत्नी से लेकर गया रुपयों से भरा थैला
रिटायर्ड टीचर घर पहुंचा तो उनकी पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति यहां आपको लेने आया था उसने आकर कहा कि अभी जो थैला आपको देकर गए थे, उसे बैंक में आपके पति मंगा रहे है। जिस पर उसे पूरी रकम का थैला दे दिया। मामले में रिटायर्ड टीचर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट पेश की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.