लव मैरिज करने वाले दोनों युवक अब भी निशाने पर भतीजी-भांजी ने घर से भागकर शादी की दामाद के पिता और भाई की कर चुका है हत्या

भतीजी और भांजी ने घर से भागकर पड़ोसी युवकों से लव मैरिज कर क्या लिया, परिवार के लोगों पर खून सवार हो गया। दोनों लड़कों को मारने का मौका नहीं मिला तो परिवार के 2 लोगों (जिस लड़के ने लव मैरिज की है, उसके पिता और छोटे भाई) को मौत के घाट उतार दिया। बात यहीं खत्म नहीं हो रही। दोनों युवक और उनके परिवार वाले अब भी दहशत में हैं। दोनों युवक अब भी परिवार के निशाने पर हैं।

दहशत का आलम यह है कि पिता और छोटे भाई की हत्या के बाद भी युवक उनका अंतिम संस्कार करने नहीं आया। उसके 80 साल के दादा ने अपने बेटे और पोते की अंत्येष्टि की।

दैनिक भास्कर उस जगह पहुंचा, जहां एक ही रात बाप-बेटे की हत्या कर दी गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

अलवर शहर से 14 किमी दूर सदर थाना इलाका के पहाड़ी बास गांव में मातमी सन्नाटा है। पीड़ित परिवार के अलावा कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दो दोस्तों के लव मैरिज करने के बाद अब भी तनावपूर्ण हालात हैं। जिन दोनों लड़कियों से शादी हुई है, वो आपस में मामा और बुआ की बेटी हैं। भांजी और भतीजी की लव मैरिज से नाराज चाचा/मामा ने एक लड़के (दामाद) के पिता और छोटे भाई की हत्या तक कर दी है।

युवतियों से 2 दोस्तों की मुलाकात शादी में हुई थी
मनप्रीत और शुभम दोनों ही पहाड़ी बास गांव के रहने वाले हैं। दोनों के परिवार की गांव में ही खेती-बाड़ी का काम है। शुभम गुरुग्राम में रहने वाले अपने जीजा के यहां फिश एक्वेरियम बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। मनप्रीत गांव में ही खेती करता है। दयाल कुमार (हत्यारोपी) का घर भी दोनों के घर से करीब 60-70 मीटर की दूरी पर है। दयाल के छोटे भाई की बेटी स्नेहा गांव में और बहन की बेटी बेबी जालंधर में रहती थी। एक साल पहले दयाल के घर में किसी की शादी थी। बेबी उसी शादी समारोह में शामिल होने अलवर आई थी। इस बीच बेबी की मुलाकात मनप्रीत और शुभम से हुई थी। स्नेहा से पहले से इनकी जान-पहचान थी ही।

शादी समारोह में एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए
मनप्रीत ने बताया कि शादी समाराेह के दौरान हमलोगों ने अपने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को एक्सचेंज किए। इसके बाद बातें होने लगीं। स्नेहा के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो हंगामा मचा। स्नेहा को आनन-फानन बेबी के साथ जालंधर भेज दिया गया। इतना सबकुछ होने के बावजूद मनप्रीत, शुभम और बेबी-स्नेहा के बीच बात होती रही।

गांव से दोनों जालंधर गए, गाजियाबाद में की शादी
मई में मनप्रीत ने बेबी और शुभम ने स्नेहा से शादी करने का प्लान बनाया। इस दौरान बेबी और स्नेहा दोनों जालंधर थीं। गांव से मनप्रीत और शुभम जालंधर के लिए निकले। यहां से दोनों को भगा ले जाने के बाद ये सभी गाजियाबाद पहुंचे। यहां 14 जून को स्नेहा और शुभम ने शादी की। इसके बाद 22 जून को मनप्रीत और बेबी ने। इधर, लड़कियों के घर वालों को इसकी भनक लगी तो लड़कों के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे। मनप्रीत शादी के कुछ दिन बाद अलवर आया और पुलिस के सामने पेश हुआ। यहां पुलिस सुरक्षा मांगी। शुभम शादी के बाद से न तो गांव आया और न किसी को बताया कि वह कहां पर है।

मनप्रीत बोला- शाम को ही पता चल गया था कि मुझे मारने का प्लान है
मनप्रीत ने बताया- हम लोगों की लव मैरिज के बाद से ही गांव और तीनों के परिवारों के बीच तनाव हो गया था। इसे लेकर दो से तीन बार मीटिंग भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जब भी समझाने का प्रयास किया गया, जान से मारने की धमकी मिली। मैं और मेरा परिवार भी इस बात को लेकर दहशत में हैं। इनके टारगेट पर मैं ही था, क्योंकि शुभम गांव में है नहीं और न इन्हें पता है कि वो कहां है। मुझे अहसास होने लगा ​था कि ये मुझे मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। 13 जून को इन्होंने मुझे मारने का प्लान बनाया। इसी ​दौरान शाम को मुझे इसकी खबर मिल गई। मैंने सदर पुलिस को फोन कर दिया। रात 8 बजे पुलिस गांव में पहुंच गई।

दो घंटे तक गांव में पुलिस रही
मनप्रीत ने बताया कि मर्डर वाली रात पुलिस दो घंटे तक गांव में ही थी। इस बीच कुछ नहीं हुआ। रात 10 बजे पुलिस चली गई। मेरा परिवार भी घर के दरवाजे बंद कर सो गया था। किसी को पता नहीं था कि आज रात गांव में दो हत्या होने वाली है।

हत्यारोपी ने रास्ते में पिता-पुत्र को रोका
सदर थाने के SHO अरुण कुमार ने बताया कि घटना देर रात 1 बजे की है। हत्यारोपी दयाल कुमार ने इस बात को भी कबूल किया है कि पूरी वारदात को उसने अकेले अंजाम दिया है। 13 जून की रात करीब एक बजे हत्यारोपी दयाल कुमार अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर सूरज कुमार (शुभम के पिता) और रॉबिन (शुभम का छोटा भाई) घर पहुंचे। घर से कुछ मीटर पहले ही दयाल कुमार ने दोनों को रोक लिया। रॉबिन गुरुग्राम (हरियाणा) से गांव आया था। दयाल फिर से लव मैरिज को लेकर धमकी देने लगा। शुभम के पिता सूरज कुमार (मृतक) ने कहा कि आखिर तुम चाहते क्या हो। इस बात पर दयाल इतना भड़क। वह भागकर घर के अंदर गया और फरसा लेकर आया। ताबड़तोड़ उसने फरसे से बाप-बेटे के सिर पर हमला बोल दिया। 5 से 7 वार में दोनों की जान चली गई।

पिता और भाई के मर्डर की खबर सुन गांव नहीं आया शुभम
मनप्रीत ने बताया कि शुभम इस बात को जानता था कि लव मैरिज के बाद उसके और स्नेहा के परिवार के बीच विवाद बढ़ना तय है। इस वजह से वह गांव भी नहीं आया। जब फोन पर उसे उसके पिता और भाई के मर्डर की खबर मिली तो वह और ज्यादा डर गया। लव मैरिज से शुभम का पूरा परिवार खत्म हो गया। वह इतना डरा हुआ है कि पिता और भाई के अंतिम संस्कार तक में नहीं आया। उसके बुजुर्ग दादा हंसराज ने अपने बेटे सूरज और पोते रॉबिन को दाग दिया। शुभम की मां जसवंत अब भी सदमे में हैं। जसवंत ने कहा- कई बार दयाल के परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे बार-बार जान से मारने की धमकी देते थे। अपने बेटे और पोते को खोने के बाद हंसराज भी पूरी तरह से टूट चुके हैं। परिवार की हालत ये हो गई है कि 12 दिन का क्रिया कर्म भी 4 दिन में पूरा कर दिया गया।

जीजा बोले- शादी के बाद घर से बना ली दूरी
शुभम के जीजा पवन ने बताया कि शादी के पहले वह (शुभम) मेरे साथ फै​क्ट्री में काम करता था। शादी के बाद से वह काफी डरा हुआ है। डर की वजह से वह गांव में नहीं आया। अभी वह कहां पर है और किस जगह है इस बारे में पता नहीं है। शादी के बाद से ही उसने घर से दूरी बना ली थी। हम कभी-कभी उससे फोन पर बात जरूर कर लेते हैं। पर यह किसी को नहीं मालूम कि आखिर वो और स्नेहा कहां है। पवन ने बताया- दयाल कुमार झुंझुनूं में मैरिज गार्डन में मैनेजर था। वह वारदात से दो-तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |