उदयपुर शहर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी शामिल होने जा रहे हैं। उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।
महिलाओं की स्कीट शूटिंग में जीता था सिल्वर
इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता। महेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट पेरिस ओलिंपिक में शातेरू में 3,4,5 अगस्त को होगा। इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं।
ओलिंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद मंगलवार को आगामी पेरिस-2024 ओलिंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा कर दी गई। रात को उदयपुर में सूचना मिलते ही उनके परिवारजनों और खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि महेश्वरी की शादी उदयपुर के राघवेंद्र सिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराज सिंह के साथ हुई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.