बांसवाड़ा पुलिस ने पिछली रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा देने और बाद में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के मामले में 2 आरोपी को डिटेन किया है। आईजी एस परिमला ने बताया कि प्रारंभिक सूचना पर हमने गांगड़तलाई निवासी महेश पटेल को डिटेन किया है। जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीथाखला में पोस्टेड हैं। महेश का डमी केंडीडेट कहा का था यह पूछताछ की जा रही है। महेश ने जिस एजेंट के माध्यम से डमी अभ्यर्थी जुटाया था वो दलाल बांसवाड़ा के हांडी गांव का रहने वाला सेवालाल भाभोर है। अभी अन्य अभ्यर्थी के भी नाम सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। दो अभ्यर्थी अनूप और महेंद्र फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी वो पाली के सुमेरपुर का रहने वाला था उसने प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगाया। परीक्षा में सिलेक्शन के बाद डिस्ट्रिक्ट प्रायरिटी में बांसवाड़ा जिला रखा। बांसवाड़ा में मुख्य अभ्यर्थी को अपने ही गृह ब्लॉक में पोस्टिंग मिली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.