ग्वालियर। शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को एक मकान में भीषण आग लग गई. आग ने घर के तीन सदस्यों को लील लिया. पिता और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग ने इसलिए और विकराल रूप ले लिया क्योंकि फायर ब्रिगेड को मकान तक पहुंचने की जगह ही नहीं मिली. इसके बाद मौके पर छोटी दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया. बाद में एसडीआरएफ दमकल और अन्य साधनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस मशक्कत में घर के तीन सदस्यों विजय गुप्ता उनकी बेटियां याशिका और अनुष्का की जिंदा जलने से मौत हो गई.
ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में आग
दरअसल कैलाश नगर में बीती शाम से ही बिजली बार-बार आ जा रही थी. इसी दौरान आधी रात को एक बार बिजली गई और जब आई, तब लोग सो रहे थे. इस बीच विजय गुप्ता के पड़ोसी अनिल कुशवाह को पता चला कि ड्राई फ्रूट का कारोबार करने वाले गुप्ता के मकान में आग लगी है. उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया. वहीं शवों को मकान की दीवार और तीसरे माले के गेट तोड़कर बाहर निकाला गया.
पिता और दो बेटियों की जलकर मौत
विजय गुप्ता ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं. दूसरी मंजिल पर उनका गोदाम बना हुआ था और ऊपर की हिस्से में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. इस आगजनी में विजय गुप्ता और उनकी दोनों बेटियां याशिका एवं अनुष्का की मौत हो गई. विजय गुप्ता श्री हरि कृपा ड्राई फ्रूट के नाम से कारोबार करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.