पानीपत: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत तक हो चुकी है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है, हालांकि बुधवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच पानीपत के एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्करणा ने दावा किया है कि इस बार जून और जुलाई में नाम मात्र बारिश होगी.
इस बार कैसा रहेगा मानसून? मानसून कुंडली और ग्रहों की चाल को देखते हुए एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्करणा ने दावा किया कि अगस्त के आखिरी हफ्ते और सितंबर महीने में भयंकर बारिश हो सकती है. ये बारिश कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ेगी. जिससे प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है.
पानीपत के मशहूर एस्ट्रोलॉजर की भविष्यवाणी: पानीपत के मशहूर एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्करणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया "भारतीय मेदिनी ज्योतिष के अनुसार इस साल सूर्य 22 जून 2024 को अर्धरा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है. सौभाग्य की बात है कि बुध और शुक्र भी अर्धरा नक्षत्र में हैं. ये भारी वर्षा के संकेत हैं. इस साल अगस्त और सितंबर में बारिश से प्राकृतिक आपदा के भी संकेत हैं."
प्राकृतिक आपदा की चेतावनी: योगेश पुष्करणा ने कहा कि जिन जगहों पर पेड़ कम होते हैं. वहां बारिश कम होती है. भारत में वनों का काटा जाना भी, इस मानव निर्मित आपदा का एक बड़ा कारण है. बता दें कि आज तक योगेश पुष्करणा की भविष्यवाणी सत्य हुई हैं. इस बार योगेश का कहना है कि अगस्त और सितंबर में भारत में भारी बारिश होगी. इनती बारिश होगी कि प्राकृतिक आपदा का खतरा बना हुआ है. ये किसी भयावह स्थिति से कम नहीं होगी.
जमकर होगी बारिश: योगेश ने बताया कि आज तक ऐसी बारिश आपने कभी देखी नहीं होगी और आपदा की स्थिति का कारण खुद मानव होगा. अधिक पेड़ पौधों के काटा जाना भी आपदा का एक बड़ा संकेत है. योगेश पुष्करणा पहले भी कई बार मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो कि आज तक सत्य हुई है. उन्होंने अपने इस भविष्यवाणी से प्रशासन को भी अलर्ट किया है कि समय रहते वो आपदा से निपटने का प्रबंध दुरुस्त कर लें.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.