एक खाते के 10 हजार देते थे ठग 70 हजार में यूपी की गैंग को बेच देते थे नकली सोने के बिस्किट, बैंक से जुड़े फर्जी डॉक्युमेंट्स बरामद

फर्जी दस्तावेजों व फर्जी फर्मों के नाम से बैंकों में खाते खुलवाकर ठगी करने वाली बनारस गैंग के 6 आरोपियों को सोडाला थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 5 आरोपी उत्तर प्रदेश में बरेली के रहने वाले हैं और यहां किराए से हॉस्टल में रहकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों के पास विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक में खाता खुलवाने के फार्म, फर्जी फर्मों की मोहर, चेक बुक व नकली सोने के बड़े सिक्के बरामद हुए है।

यूपी गैंग को 70 हजार रुपए में बेचते थे खाते

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- आरोपी सचिन कुमार पाल उर्फ रवि, सर्वेश कुमार तिवाड़ी उर्फ गोकुल निवासी भदोही-उत्तर प्रदेश, पारिश खान बरेली-उत्तर प्रदेश, अमित तोमर व दीपक पटेल निवासी बरेली-उत्तर प्रदेश है। सभी आरोपी कल्याण हॉस्टल थाना इलाका मालपुरा गेट में किराए पर रहते थे। विनोद कुमार शर्मा निवासी ईसरवाला हाल सोडाला को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवाकर बैंक में करंट खाते खुलवाते थे। उन खातों को गेमिंग व फ्रॉड करने वाले बड़े ठगों को महंगे दामों में उपलब्ध करवाते थे। साथ ही नकली सोने के सिक्कों को असली बताकर लोगों से ठगी करने का काम भी कर रहे थे।

ऐसे हुआ था खुलासा

सोडाला में ई-मित्र संचालक विनोद कुमार शर्मा आधार कार्ड में फर्जी रैंडम एड्रेस अपडेट करने की कॉन्स्टेबल गणेशराम को सूचना मिली। तब विनोद से पूछताछ की गई तो यूपी गैंग के बारे में पता चला। गैंग ने विनोद से फर्जी आधार बनवाया। उसके बाद शहर के विभिन्न बैंकों में 9 फर्जी खाते खुलवाने का पता चला, जिन्हें सीज कर दिया। इन खातों में कितना लेन-देन हुआ इसकी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

1 बैंक अकाउंट के 10 हजार

पूछताछ में सामने आया कि सर्वेश कुमार तिवाड़ी और सचिन कुमार पाल उर्फ रवि यूपी से अपने परिचितों को बुलाकर उनसे आधार कार्ड में ई-मित्र संचालक से फर्जी एड्रेस अपडेट करवाते थे। इसके बाद बैंक में फर्म के नाम से फर्जी करन्ट खाते खुलवाकर बनारस निवासी गोपाल पांडेय व आतिश को 70 हजार रुपए में बेच देते थे।

अमित तोमर व दीपक पटेल को एक करन्ट बैंक खाता खुलवाकर देने पर 10 हजार रुपए मिलते थे। वे सीतापुरा स्थित यूको बैंक व एसबीआई बैंक में खाते खुलवाते थे। उनका साथी वारिश खान नकली सोने की ईंटों को खुदाई में मिली होना बताकर असली सोने की ईंटें बताकर ठगी करता था। ठगी के रुपए बैंक खातों में जमा करवा देता था। ई-मित्र संचालक विनोद कुमार शर्मा आरोपी सर्वेश कुमार तिवाड़ी और सचिन कुमार पाल उर्फ रवि के द्वारा उपलब्ध करवाए गए आधार कार्ड में बिना दस्तावेज लिए ही हेरफेर करता था।

नकली सोने के सिक्के बरामद

सोडाला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल रोहिताश, गणेशराम, निरपत व मुकेश कुमार ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा तो वहां से फर्जी फर्म रजिस्ट्रेशन, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, किरायानामा, बैंक ई-केवाईसी की छायाप्रति, आधार कार्ड, पेन कार्ड व फर्म के नाम की बनी रबड़ की मोहर मिली। साथ में नकली सोने के कुल 24 बड़े सिक्के बरामद किए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा |