इंग्लैंड ने सुपर-8 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हराया सॉल्ट का नाबाद अर्धशतक, बेयरस्टो के साथ नाबाद 97 रन की साझेदारी

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने यह हाई स्कोरिंग मैच एकतरफा अंदाज में जीता। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया।

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए और इंग्लैंड को 181 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैच का एनालिसिस...

1. मैच विनर...
इंग्लिश टीम के ओपनर फिल सॉल्ट टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 47 बॉल पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सॉल्ट ने जोस बटलर के 67 रन की ओपनिंग साझेदारी की। बटलर के आउट होने के बाद उन्होंने मोइन अली के साथ 17 और जॉनी बेयरस्टो के साथ नाबाद 97 रन की पार्टनरशिप की।

2. जीत के हीरोज

  • जॉनी बेयरस्टो : टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। साथ ही सॉल्ट के साथ तीसरे विकेट एक लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी की।
  • आदिल रशीद : 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने आंद्रे रसेल का बड़ा विकेट झटका और वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 पार जाने से रोका। वहीं मैच में टीम के लिए सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। रशीद ने 5.25 की इकोनॉमी से रन दिए, बाकि सभी बॉलर इससे ज्यादा से रन दिए।
  • दो बड़ी साझेदारी : इंग्लैंड की ओर से दो बड़ी साझेदारी हुई। एक ओपनिंग साझेदारी हुई। जो फिल सॉल्ट और जोस बटलर के बीच 46 बॉल पर 67 रन की हुई। दूसरी सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई। यह तीसरे विकेट के लिए 44 बॉल पर नाबाद 97 रन की हुई।
  • टाइट फील्डिंग : इंग्लैंड की तरफ से काफी अच्छी फील्डिंग देखने को मिली. इस ने एक भी कैच या रन आउट के मौके नहीं गंवाए. वहीं वेस्टइंडीज ने दो कैच छोड़े और एक रन आउट का मौका भी गंवाया

टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट तीसरा ओवर रहा। इस ओवर में इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट का कैच ड्रॉप हो गया। जब कैच ड्रॉप हुआ तो सॉल्ट अपने 7 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने नाबाद 87 रन की पस्सरी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की पारी का तीसरा ओवर अकील होसेन ने किया। पहली दो गेंदो पर कोई रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर अकील ने कॉट एंड बोल्ड की कोशिश की लेकिन चौका चला गया। इसके बाद उन्होंने सॉल्ट को बाहर की ओर शॉर्ट बॉल की। सॉल्ट पुल करना चाह रहे थे लेकिन वह शॉट पहले खेल गए और गेंद उनके पैर से लगते हुए पीछे उछल गई। पूरन ने पहली प्रयास किया लेकिन वह कैच नहीं लपक सके।

फाइटर ऑफ द मैच- जॉनसन चार्ल्स
वेस्टइंडीज के ओपनर जॉनसन चार्ल्स टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 34 बॉल पर 38 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक सिक्स लगाया। चार्ल्स ने ब्रैंडन किंग के साथ 40 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद किंग रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद चार्ल्स ने पूरन के साथ 54 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स 38, रोवमेन पॉवेल 36, निकोलस पूरन 36 और शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की पारी
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। सॉल्ट और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। सॉल्ट ने नाबाद 87 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 26 बॉल पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। सॉल्ट और बेयरस्टो तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की पार्टनरशिप हुई।

दोनों टीमें की प्लेइंग-11
इंग्लैंड : 
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद और रीस रीस टॉप्ली।

वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |