सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की तेजी ये 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त

शेयर बाजार में आज यानी 20 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है। ये 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट है। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज एशियाई बाजारों में गिरावट

  • HDFC, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एयरटेल और रिलायंस मार्केट को ऊपर खींच रहे हैं। वहीं ICICI, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
  • एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 255 में करीब 0.50% की गिरावट है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और और हांगकांग के हैंग सेंग में भी गिरावट है।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को ₹7,908.36 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹7,107.80 करोड़ के शेयर खरीदे।

DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है हैं। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। पहले ही दिन यानी 19 जून को एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO रिटेल कैटेगरी में 4.28 गुना और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 2.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस खोलेगी 40 नई ब्रांच
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस अगले तीन महीनों यानी सितंबर तक देश भर में 40 ब्रांच खोलने की योजना बना रही है। कंपनी की अभी देशभर में 290 ब्रांच हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक नया प्रोटेक्शन प्लान 'कोटक जेन2जेन प्रोटेक्ट' भी लॉन्च किया है। आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1.50% की तेजी है।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 550 अंक की बढ़त के साथ 77,851 का स्तर छुआ। हालांकि बाद में ये नीचे आया और 36 अंक की बढ़त के साथ 77,337 पर बंद हुआ है।

निफ्टी ने भी आज 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 का स्तर छुआ। इसमें भी बाद में गिरावट देखने को मिली और ये 41 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ। इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |