'स्कूल चलें हम' अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर क्लास ली।
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, इंदिरा नगर के नूतन स्कूल में तय समय से करीब 45 मिनट देरी से पहुंचे। उन्होंने टीचर और छात्राओं से माफी मांगी। बोले, 'मुझे कान पकड़कर हाथ खड़े रखने की सजा दोगे तो भी चलेगा।' सांसद की इस बात पर बच्चों ने ताली बजा दी।
सांसद ने देरी से पहुंचने पर उनका स्वागत - सम्मान कार्यक्रम नहीं होने दिया। जाते ही माइक हाथ में थामकर क्लास लेना शुरू कर दी। उन्होंने बच्चों से कहा, 'आपका ध्यान पढ़ाई पर होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे अर्जुन को मछली की आंख दिखाई दे रही थी।' सांसद ने कहा, 'बड़ा बनाना है तो विनम्र रहना सीखो, गुरु को सम्मान दो, गुस्से पर काबू रखो, पलटकर जवाब नहीं देना चाहिए। धोनी, सचिन, अमिताभ बच्चन से मैंने भी बहुत सीखा है।'
छात्रा ने पूछा- आपके और सीएम के जैसे कैसे बन सकती हूं?
क्लास के दौरान छात्रा प्रिया शर्मा ने सांसद से पूछा, 'मैं राजनीति में आना चाहती हूं, कैसे आपके और सीएम मोहन यादव जैसे बन सकती हूं?' इस पर सांसद ने कहा, 'अभी छोटी हो, पढ़ाई पर ध्यान दो, लेकिन जब कॉलेज में जाओगी, तब वहां आपको कई संगठन मिलेंगे, उन्हें जॉइन करो, समाज सेवा में लगो। पीएम मोदी ने 30 प्रतिशत आरक्षण की बात की है तो आने वाला भविष्य लड़कियों का है, इसलिए खूब मेहनत करके आगे बढ़ो।'
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.