अलवर मिनी सचिवालय में गुरुवार को कलेक्टर आशीष गुप्ता की जनसुनवाई में कुछ परिवादी कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर के लिए विस्मृति चिन्ह लेकर आ गए। इसमें लिखकर लाए कि परिवाद का निस्तारण 25 बार में भी नहीं हो सका। इसलिए कलेक्टर व आयुक्त के लिए यह स्मृति चिन्ह लेकर आए हैं। शहर के वार्ड 25 से प्रीतम सहित कई लोग नाले पर अतिक्रमण का परिवाद देने के बावजूद समाधान नहीं होने पहुंचे थे। समस्या का समाधान करने में झूठी रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट कर सरकार को भी गुमराह किया जाता है। अब तक लाल डिग्गी के पास प्लॉट नंबर 6 के बाहर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है। नाले पर अवैध निर्माण कर लिया गया। जिसका परिवाद पहले चार अन्य कलेक्टरों को दिया जा चुका है।
विस्मृति स्मृति चिन्ह लेकर आए
प्रीतम सिंह ने कलेक्टर आशीष गुप्ता को बताया कि आप से पहले डॉ जितेंद्र सोनी, पुखराज सेन, शिव प्रसाद नकाते सहित कई अन्य कलेक्टर को इसी नाले से अतिक्रमण हटवाने का परिवाद दिया जा चुका है। लेकिन जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन जानबूझकर अतिक्रमियों का साथ देता रहा है। वरना ये अतिक्रमण पहले ही हटाया जा चुका होता। यही नहीं सूचर्ना संपर्क पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट अपडेट कर दी जाती है। एक बार रिपोर्ट अपडेट कर दी कि अतिक्रमण हटा दिया गया। दूसरी बार रिपोर्ट दी कि कोई अतिम्रमण नहीं है।
तीसरी बार कहा कि अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। चौथी बार कहा कि कोर्ट का स्टे है। इस तरह आमजन को अफसर व कर्मचारी ही गुमराह कर रहे हैं। इस कारण अब मजबूरी में कलेक्टर के लिए स्मृति चिन्ह लेकर आए हैं। जिस पर लिखा है कि 25वीं बार दिए जा रहे परिवाद के साथ भेंट करते हुए। वार्ड नंबर 25 मोहल्ला लाल डिग्गी के क्षेत्रवासी अत्यंत हर्षित व गौरवान्वित तथा सभी क्षेत्रवासी नगर निगम अलवर प्रशासन की इस गौरवपूर्ण कार्यशैली व अद्भुत साहस की प्रशंसा करते हैं। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसुनवाई में हमारा परिवारद 25वीं बार एक बार फिर निर्णय और निस्तारण की आशा में कलेक्टर महोदय व आयुक्त महोदय नगर निगम को परिवाद प्रेषित है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.