सीकर में पिछले साल मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट बांसवाड़ा निवासी हनिमेश की संदिग्ध मौत के मामले में 1 साल बाद भी खुलासा नहीं हो पाया। आज मामले में जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत सीकर पहुंचे। यहां उन्होंने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव से वार्ता भी की। सांसद ने कहा कि 15 दिन में खुलासा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि हमारे उस इलाके में आदिवासी छात्र का डॉक्टर बनना बड़ी बात होती है। डॉक्टर का सपना लेकर बच्चा यहां पर आया था लेकिन उसके साथ यहां गलत हुआ। मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर हम पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। आज तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
आज इसी मामले को लेकर सीकर एसपी भुवन भूषण और मामले के अनुसंधान अधिकारी से चर्चा हुई है। अब अधिकारियों के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन के भीतर इस मामले को क्लियर कर देंगे। यदि खुलासा नहीं होता है तो हम आंदोलन शुरू करेंगे।
रोत ने कहा कि मामले में कहीं ना कहीं पुलिस विभाग की लापरवाही भी रही है जो इतने समय बाद भी पुलिस किसी प्वाइंट पर नहीं पहुंची। मामले के दौरान पुलिस के जो अधिकारी थे उन्होंने कहीं ना कहीं मामले को सेटल करने का काम किया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ भी संदिग्ध के घेरे में आ रहे हैं।
यदि आज यह मामला दब गया तो भविष्य में कोई दूसरा मामला होगा। खुलासा होना जरूरी है ताकि ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति ना हो। यदि 15 दिन में खुलासा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा और सीबीआई से जांच करवाने की मांग की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.