कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के पेपर लीक मामले में बुधवार को यूथ कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने जीसीए चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा देश में जगह-जगह सरकार गिराने के लिए कभी ED और जीएसटी के छापे पड़वाने में पीछे नहीं रहते हैं। लेकिन जब युवाओं के हित की बात होती है तो प्रधानमंत्री मोदी नजरअंदाज कर देते हैं। जिसको देखते हुए पूर्व में ही नीट परीक्षा रद्द होने पर 23 लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ अभी कोई बुला ही नहीं था और अब 18 जून को नेट यूजीसी के 11 लाख युवाओं की परीक्षा हुई और 19 जुलाई को रद्द कर दी गई।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इसके विरोध में यूथ कांग्रेस के द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार को NTA संस्था पर कार्रवाई करने की मांग रखी है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कोई ऐसी योजना बनाएं जिससे उन सभी पीड़ित 11 लाख युवा, 23 लाख विद्यार्थियों को कोई रिलैक्सेशन के साथ परीक्षा की जाए। जिससे युवाओं के हित में काम हो सके अगर केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के हित में कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस शहर में उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.