पत्नी को 5 घंटे बाद बताया- पति-बेटियां जिंदा जल गए बच्चियों को बचाने भागे ड्रायफ्रूट्स कारोबारी बड़ी डोर हैंडल पकड़े हुए मृत मिली, छोटी जिंदा थी

ग्वालियर में ड्राय फ्रूट्स के कारोबारी विजय अग्रवाल, दो बेटियों अंशिका (15) और यशिका (14) की आग ने जान ले ली। पिता और दोनों बेटियों ने बचने के लिए कितना संघर्ष किया, कोई नहीं जानता। लेकिन, जिस हालत में उनके शव तीन मंजिला घर में अलग-अलग मिले हैं, उससे यह तो साफ है कि तीनों ने बचने के लिए काफी संघर्ष किया होगा।

बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे कारोबारी और बेटियों ने खुद को आग से घिरा पाया तो वे एक - दूसरे की जान बचाने यहां-वहां भागे। पिता ने बेटियों को थर्ड फ्लोर पर कमरे में ही रहने के लिए कहा होगा। खुद पहली मंजिल पर दरवाजे तक पहुंचने की कोशिश की। आग तीनों फ्लोर पर थी।

दूसरी मंजिल की सीढ़ियों के पास ही व्यापारी दम घुटने से गिर गए। बड़ी बेटी दरवाजे के लॉक हैंडल को पकड़े हुए थी, छोटी बेटी बेड पर थी और उसकी सांसें चल रही थीं। एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) ने इसी हालत में तीनों को निकाला था।

उपायुक्त और नगर निगम ग्वालियर के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, 'जब हमने यशिका को रेस्क्यू किया तो उसके शरीर में मामूली हलचल थी। लग रहा था कि उसे बचा लिया जाएगा, अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत की खबर मिली।'

बेटियों और पति की मौत से अंजान थीं राधिका
घटना के समय व्यापारी विजय और उनकी दोनों बेटियां ही घर पर थे। पत्नी राधिका, बेटे अंश को लेकर मुरैना मायके में अपने घायल चाचा को देखने गई थीं। घटना के बाद व्यापारी की पत्नी को मुरैना से बुलाकर बहोड़ापुर में एक रिश्तेदार के घर रुकवा दिया गया था। सुबह 11 बजे तक राधिका पति, दो बेटियों की इस मौत से अंजान थीं। उन्हें दोपहर में तब बताया गया, जब शव को घर लेकर आने वाले थे। वे बेसुध हो गईं। कारोबारी और उनकी बेटियों की मौत की पुष्टि सुबह 5 बजे तक हो गई थी।

छत के रास्ते जाते तो बचने की संभावना ज्यादा थी
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी। यहां ड्राय फ्रूट्स की शॉप थी। दूसरी मंजिल पर इसका गोदाम था। तीसरी पर परिवार रहता था। जिस समय आग लगने का पता लगा, व्यापारी नीचे की तरफ भागा, जबकि वे छत की तरफ भी भाग सकते थे। हालांकि, छत के रास्ते पर भी आग थी, लेकिन वहां बचने की संभावना ज्यादा थी। ऐसा माना जा रहा है कि व्यापारी और उनकी बेटियों को यह लगा होगा कि आग ऊपरी मंजिल पर ही लगी है, इसलिए वह देखने के लिए नीचे की ओर भागे।

6 महीने पहले ही बंद किया था थर्ड फ्लोर का दरवाजा
व्यापारी के घर में दो ही रास्ते थे। एक मुख्य दरवाजा दुकान के पास है। दूसरा दरवाजा तीसरी मंजिल से था। इस दरवाजे से व्यापारी अपने घर से पड़ोस में अपने चाचा के घर की तरफ निकल जाते थे, लेकिन छह महीने पहले ही इसे बंद कर लकड़ी की बड़ी अलमारी इसमें बना दी गई।

संकरी गलियों में बड़ी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकीं
बहोड़ापुर के कैलाश नगर में आगजनी की घटना के बाद जब फायर ब्रिगेड का दल पहुंचा तो संकरी गलियों के चलते बड़ी गाड़ी अंदर नहीं जा सकीं। इसके बाद फायर स्टेशन से छोटी फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ी, एयरफोर्स की 1 गाड़ी, एसडीईआरएफ के 13 सदस्य जुटे हुए थे।

पिता, बड़ी बहनों को दी मुखाग्नि

गुरुवार दोपहर 2.30 बजे पुश्तैनी घर से कारोबारी, उनकी बेटियों की अर्थियां उठीं। पार्थिव शरीर लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ले जाए गए। यहां व्यापारी के पुत्र अंश ने मुखाग्नि दी। बहनों को भी छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। यह वो पल था, जब हर आंख नम थी। मध्यप्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतकों के परिजन से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |