वर्षा जल संरक्षण अभियान के तहत तालाब के जीर्णोद्धार अभियान की कड़ी में महरमपुर गांव में तालाब सफाई अभियान शुरू हुआ। सेवाभावी संगठन रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के सहयोग से वर्षा जल संरक्षण, समन्वित कृषि व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बरसात का जल तालाब में संग्रहित करने के लिए तालाब का जीर्णोद्धार करवाया गया।
ग्राम पंचायत सोलाना के गांव महरमपुर में 2011 में संस्थान द्वारा निर्मित तालाब के जीर्णोद्धार के बारे में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने संस्थान के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की। इसके बाद यह निश्चय किया गया कि तालाब के अवरूद्ध रास्ते और तालाब में उगे पेड़-पौधे, कचरे आदि को हटाकर तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए ताकि आगामी बारिश के समय पानी संग्रह हो सके। फिर संस्थान ने ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों के सहयोग से कार्य शुरू किया।
संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट व ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष विद्याधर झाझडिया के सानिध्य में ही तालाब के चारों ओर पौधारोपण भी करवाया गया। जिसमें सभी के द्वारा खरपतवार हटाने और पौधों में पानी डालने का कार्य भी किया गया। इस श्रमदान कार्य के बाद बूंदाबांदी हुई व काफी समय से बढ़ते हुए तापमान से राहत मिली।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में संस्थान के कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला, अनिल सैनी तथा महेन्द्र, राजेन्द्र, शीशराम, अनिल, अमित, नथूराम, बाबूलाल, अशोक, जयसिंह, श्रीराम, मोहन आदि सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.