अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय पर प्रशासन सहित पतंजलि योग समिति-भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा आदि संगठनों की ओर से 3 स्थानों पर योग शिविर लगाया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम मोहन नगर स्थित राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित हुआ।
एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को मोहन नगर के बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में सुबह 7 बजे से योग शिविर शुरू हुआ। जिसमें आयुर्वेद विभाग नोडल अधिकारी सहित ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6.30 पर उपस्थित हुए। इसी प्रकार पतंजलि योग समिति व भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से से विवेकानंद पार्क में सुबह 5.30 बजे योग शिविर प्रारंभ हुआ।
समिति जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद गुप्ता ने बताया कि यहां महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था रखकर श्वांस संबंधी, हृदय रोग व अन्य असाध्य रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के योग-प्रणायाम कराए।
वहीं भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि संगठन की ओर से गीता टॉकीज के पास स्थित राष्ट्रीय पार्क में सुबह 5.30 से 7 बजे तक योग क्रिया हुई। इसी प्रकार श्रीमहावीरजी में भी ब्लॉक स्तरीय योग शिविर आयोजित किया गया।
एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि मोहन नगर के गर्ल्स स्कूल में योग शिक्षक विशेष पाठक द्वारा योग कराया गया। जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन सहित खड़े होकर, बैठकर व लेटकर किए जाने वाले योग क्रिया कराते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी।
शिविर में आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी वेध प्रमोद शर्मा, डॉक्टर नमोनारायण मीना, डॉक्टर आशीष शर्मा, तहसीलदार शिवन्या गुप्ता, विकास अधिकारी ऋषिराज मीना, प्रधानाचार्य सीमा जादौन सहित काफी संख्या में क्षेत्र वासियों ने भाग लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.