अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जोधपुर में कई जगह योग का कार्यक्रम हुआ। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह छह बजे केबिनेट मिनिस्टर जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, विधायक अतुल भंसाली, नारायण पंचारिया, कलेक्टर गौरव अग्रवाल व संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा सहित प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता, पार्षद और योग के स्टूडेंट उपस्थित थे।
पर्यटक स्थलों पर भी योग
जोधपुर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर योगा एलाइंस टीम के खिलाड़ियों की ओर से योग आसनों के पिरामिड बनाए गए । योगा एलाइंस सोसाइटी के प्रशिक्षक यशदीप सिंह कच्छवाहा, गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में नेशनल लेवल के योगासन खिलाड़ियों ने योग के आसनों के पिरामिड बनाए l
जोधपुर सेंट्रल जेल में भी योग का आयोजन हुआ। जेलर हनवंत सिंह ने बताया कि जेल प्रांगण में जेल के स्टाफ ने योग किया वहीं अंदर हॉल में सेंट्रल जेल के कैदियों ने योगा किया।
उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खुले मैदान में टैंट लगाया गया। गर्मी के चलते योग के दौरान छांव रहे इसके लिए टेंट के नीचे बैठकर योगा किया।
रेलवे स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 8:00 बजे तक जोधपुर रेलवे स्टेडियम पर "स्वयं एवं समाज के लिए योग" थीम पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुा। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक , अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जेडीए में योग दिवस पर सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक डाइट कंसल्टेशन व योगा सेशन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डायटीशियन रवीना अग्रवाल और योगा एक्सपर्ट दर्शना खीची ने सेशन दिए।
नेशनल मेडलिस्ट ने हिस्सा लिया जिनमें,योगासन प्रशिक्षक गजराज सिंह व यशदीप सिंह मोहित, सोनिया, रणवीर, उज्ज्वल,अर्जुन, ऋतिक, मेघा, एकता, खुशी, डॉली, लेखिका, पहल, परिणीति, यशस्वी, ख्याति, अंजली, देवी, कोसल्या, नेकी, गुंजन आदि थे l
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.