वेब सीरीज 'आर्या' फेम विकास डॉक्टर बनना चाहते थे दोस्तों ने कहा-शाहरुख-आमिर जैसी हरकतें करते हो, फिर एक्टिंग की शुरुआत हुई नालंदा के रहने वाले

बॉलीवुड एक्टर और डायलॉग कोच विकास कुमार पटना में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे हैं। विकास कुमार बिहार शरीफ के रहने वाले हैं और गया में उनका जन्म हुआ है। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक्टिंग में एक मुकाम हासिल करने के बाद भी वो यहां आने के बहाने ढूंढते रहते हैं।

विकास ने एमबीए किया फिर न्यूज एंकरिंग में भी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें जॉब से निकाल दिया गया। वैसे तो विकास डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनके कुछ दोस्त कहते थे कि वो आमिर, शाहरुख जैसी हरकतें करते हैं। इस चीज को उन्होंने सीरियसली ले लिया और मेडिकल की तैयारी के दौरान रुझान थिएटर की तरफ हो गया।

विकास ने काला पानी सीरीज में मगही भाषा का इस्तेमाल कर संतोष सांवला का रोल प्ले किया है। विकास ने कैटरीना जैसे कलाकारों को ट्रेनिंग भी दी है। वह परमाणु, धमाका, पाउडर, खोटे सिक्के, आर्या, काला पानी, सीआईडी जैसी सीरीज और फिल्म में काम कर चुके हैं।

सवाल- आप अपनी जन्मभूमि बिहार आए हैं, कैसा लग रहा है?

जवाब- मुझे बिहार आकर काफी अच्छा लगता है। यह मेरी जन्मभूमि है, मुझे इससे काफी लगाव है। मैं यहां वापस आने के बहाने ढूंढता रहता हूं। पटना में इन दिनों आयोजित फिल्म फेस्टिवल 'पटना सीने फास्टा' में मेरी प्रोड्यूस की गई एक फिल्म दिखाई जा रही है, इसी सिलसिले में पटना आया हूं।

सवाल- बिहार से मुंबई तक के सफर की कैसे शुरुआत हुई?

जवाब- यह सफर काफी बढ़िया, इंटरेस्टिंग और मेहनत भरा रहा है। लक भी एक जरूरी फैक्टर रहता है। मैं पढ़ाई में काफी बढ़िया था, डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन मेडिकल की तैयारी के दौरान रुझान थिएटर की तरफ हो गया। दिल्ली में मैंने एमबीए तक की पढ़ाई की और साथ ही थिएटर भी करते रहा। फिर मैं मुंबई गया और अपनी किस्मत आजमाई।

काफी मेहनत की और वहां टिका रहा। एक्टिंग के अलावा दूसरे फील्ड में भी काम किया। मैंने डायलॉग कोचिंग शुरू कर दी, प्रोड्यूसर भी बन गया हूं और अब मैं एक ऑडियो प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा हूं। जल्द ही मैं वेलवेट नाम का एक ऑडियो ऐप लॉन्च करने वाला हूं, जिसमें कहानी होगी।

सवाल- आपने मेडिकल की तैयारी की और फिर एमबीए किया इसके बाद अब आप फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। वो क्या मोमेंट था, जब आपको लगा कि मुझे मनोरंजन की दुनिया में आना है?

जवाब- मुझे खुद नहीं पता कि वो एक पाइंट क्या है। मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रंगीला फिल्म देखी। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे बोल दिया कि 'अरे यार, तुम भी तो यही सारी हरकतें करते रहते हो। इस फिल्म में जो आमिर खान या शाहरुख खान कर रहे थे। मैंने उस चीज को शायद से कुछ ज्यादा सीरियसली ले लिया।

मुझे वो सब काफी कूल लगता था और मैं उस सीन को दोहराता था। तब मुझे एहसास नहीं था कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने इस चीज के बारे में पता लगाया फिर मैंने बैरिश जॉन नाम की शख्सियत के बारे में जाना, जो मेरे सभी आदर्श कलाकारों के गुरु हैं। मैं भी उनके साथ जुड़ा और 3 महीने का कोर्स किया। फिर वैसे ही आगे बढ़ता चला गया।

सवाल- यहां तक पहुंचने में क्या-क्या परेशानी हुई?

जवाब- एक एक्टर की जिंदगी हर दिन अप एंड डाउन से भरी रहती है। किसी दिन आपका ऑडिशन काफी अच्छा जाएगा तो किसी दिन बड़े बैनर तले मिला हुआ काम छीन लिया जाएगा। मेरे साथ भी कई बार ऐसा ही हुआ है। एक हिंदी न्यूज चैनल लॉन्च हो रहा था और मैं उसका प्राइम टाइम न्यूज एंकर होता। लेकिन मुझे उस जॉब से निकाल दिया गया। फिर भी मैंने इस बात को अपने दिल पर नहीं लिया।

मेरे पास एक ही समय पर एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस के शो थे । मैं उसका लीड था। एक बहुत बड़े फिल्म मेकर की प्रोड्यूस होने वाली पहली फिल्म थी मेरे पास। मैंने इन दोनों को एक साथ अपने हाथों से जाते देखा है। निराशा तो बहुत हुई। लेकिन मैं डटा रहा। इस फील्ड में पेशेंस बहुत जरूरी है। मुंबई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना काम है और इसका इतना बड़ा दिल है कि आपको मौका जरूर मिलेगा।

सवाल- क्या आपके अब तक के सफर में कभी ऐसी घटना हुई कि बिहारी होने के कारण आपको टारगेट किया गया हो?

जवाब- मेरे वर्क प्लेस में कभी ऐसा नहीं हुआ कि बिहारी होने पर टारगेट किया गया हो। वहां कई सारे लोग बिहार से हैं। हां, बिहार को लेकर एक अलग इमेज है। हमारा बिहार एक गरीब प्रांत रहा है। दिल्ली में मैं जब था तो वहां सेंस ऑफ ड्रेसिंग और सेंस ऑफ टॉकिंग को लेकर एक अलग इमेज थी।

मैं जब किसी से मिलता और लोगों को पता चलता था कि मैं बिहार से हूं तो वह यही कहते थे कि मैं लगता नहीं हूं। इसमें व्यंग्य की बात यह है कि मुझे इस चीज को कंप्लीमेंट की तरह लेना होता था। यह एक जनरल धारणा है, लेकिन अब ये टूट भी रही है। हर फील्ड में बिहारी काफी अच्छा कर रहे हैं।

सवाल- आप बिहार में कहां के रहने वाले हैं?

मैं बिहार के गया में पैदा हुआ, लेकिन मेरे पिता बिहार शरीफ के बगल में गांव तूफानगंज से हैं। मेरा पूरा बचपन बिहार शरीफ में बीता लेकिन मेरी पढ़ाई लिखाई देहरादून से हुई है। उस दौरान मैं हॉस्टल में रहता था और छुट्टी के समय घर आता था। मैं 5 साल की उम्र से बाहर हॉस्टल में पढ़ रहा हूं। मैंने यहां के त्योहार नहीं देखे थे। 12वीं की पढ़ाई के बाद जब मैं घर आया और यहां की होली खेली और दिवाली मनाई तो दिल को भा गई।

मेरे माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मेरा खानदान बिहार शरीफ में है, तो मैं यहां आने के, लोगों से मिलने के, पुरानी जगह पर जाने के बहाने ढूंढता रहता हूं।

सवाल- आपने कैटरीना कैफ, कल्कि जैसे एक्ट्रेस को ट्रेनिंग दी है, वो एक्सपीरियंस शेयर कीजिए

जवाब- इन सभी कलाकारों को ट्रेनिंग देना काफी बढ़िया रहा। सभी अलग-अलग किरदार के लोग हैं और सभी काफी मेहनती हैं। कैटरीना कैफ डिसिप्लिंड हैं, कल्कि कोचलिन काफी मेहनती हैं और अभी मैं जॉन के साथ काम कर रहा हूं। इन सभी ने अपना अपना मुकाम बनाया है। इन सभी से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है।

सवाल- आपने कई सारे फिल्में, सीरियल, वेब सीरीज में एक कॉप की भूमिका निभाई। क्या यह किरदार आपको काफी पसंद है?

जवाब- मैं इसमें क्या बोलूं। मुझे कास्ट करने वाले कॉप की भूमिका में कास्ट कर देते हैं। शायद मेरी शक्ल में ही कॉप जैसा कुछ लगता होगा। इसलिए लोग मुझे कास्ट कर देते हैं। मैं इस किरदार को करने से कतराता नहीं हूं। अभी भी अगर एक अच्छा कॉप का रोल आएगा तो मैं उसे जरूर करूंगा। लेकिन एक रेगुलर कहानी से मैं बचता हूं।

सवाल- आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स और कौन-कौन से हैं?

जवाब- मेरे आने वाले प्रोजेक्ट में काला पानी सीजन- 2 है। इसमें मैंने अपने किरदार संतोष सांवला के लिए अपनी मातृभाषा मगही इस्तेमाल की है। इसके अलावा एक शॉर्ट फिल्म भी आने वाली है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |