नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग, सीकर में प्रदर्शन SFI ने कलेक्ट्रेट को घेरा, कार्यकर्ता बोले- परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र संगठन परीक्षा दोबारा कराने और जांच की मांग कर रहे हैं। छात्र संगठन एसएफआई की ओर से सीकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा- देशभर में NTA की ओर से 5 मई को NEET 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 14 जून को जारी करना था लेकिन रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और पेपर लीक हुआ है।

एसएफआई की ओर से देशभर के जिला हेड क्वार्टर पर भी एनटीए को खत्म करने और निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि जब एनटीए नेट का एग्जाम रद्द कर सकती है तो नीट का एग्जाम भी रद्द करना चाहिए।

एसएफआई की कार्यकर्ता खुशी शर्मा ने कहा कि नीट के एग्जाम में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर धांधली हुई है। जिससे मजदूर, गरीब, किसानों के बच्चों पर गहरा प्रभाव हुआ है। नीट की परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए इसलिए मांग है कि सरकार को इस पर गहनता से विचार-विमर्श करना चाहिए और सख्त नियम बनाने चाहिए ताकि आगे से कोई भी पेपर लीक न हो।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची |