स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पिछली कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना को छलावा बताते हुए इसमें ढेरों खामियां होने का दावा किया है। गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- जो चिरंजीवी योजना थी, वह आई वॉश (छलावा) थी। 25 लाख का इलाज किसी का नहीं किया गया। केवल एक केस में 13 लाख का इलाज हुआ था। कहां हुआ था 25 लाख का इलाज? खींवसर जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
खींवसर ने कहा- हमने भामाशाह योजना शुरू की थी, चिरंजीवी से पहले भामाशाह योजना हमारी बीजेपी सरकार ने शुरू की थी। पिछली सरकार ने छाती ठोक कर यह बोला था कि 25 लाख तक का फ्री इलाज हम कर रहे हैं। कहां था 25 लाख का इलाज। उनका दावा गलत था। 25 लाख के अंदर एक ही केस था, जो 13 लाख का था। दो या तीन केस 8 लाख के थे। चिरंजीवी में ज्यादातर जो फंड गया, वह लाख से कम का था।
बीजेपी विपक्ष में रहते चिरंजीवी योजना पर उठाती रही है सवाल
गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर बीजेपी ने विपक्ष में रहने के दौरान सवाल उठाए थे। बीजेपी ने उस वक्त अस्पतालों में इलाज नहीं मिलने के साथ प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर गड़बड़ी के भी आरोप लगाए थे।
समीक्षा के दायरे में है योजना, सरकार इसका स्वरूप बदलेगी
भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की कई योजनाओं को समीक्षा के दायरे में लिया, इनमें चिरंजीवी योजना भी एक है। गहलोत सरकार के 6 महीनों की समीक्षा के लिए भजनलाल सरकार ने मंत्रियों की कमेटी बनाई है, यह कमेटी रिव्यू कर रही है। चिरंजीवी योजना भी अब समीक्षा के दायरे में है।
दो दिन पहले बजट पूर्व बैठक में इसे सदी की सबसे असफल योजना बताया
दो दिन पहले डॉक्टर्स के साथ सीएम भजनलाल शर्मा की बजट पूर्व बैठक के दौरान भी चिरंजीवी योजना पर खूब चर्चा हुई। डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इसे सदी की सबसे असफल योजना करार दिया था।
चिरंजीवी योजना पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच वार-पलटवार
चिरंजीवी योजना पर पिछले कई दिनों से कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर चल रहा है। सीएम की प्री बजट बैठक में चिरंजीवी योजना को असफल करार देने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा था कि कुछ प्राइवेट डॉक्टर्स पवित्र पेशे की गरिमा को खत्म करने से बचें, वे झूठ बोल रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.