जयपुर पुलिस ने जमीनों पर कब्जा और मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाली गैंग के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। चित्रकूट थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को चूरू से अरेस्ट किया है। जेल में बंद गैंगस्टर कॉल कर फिरौती मांगते, उनके आदेश पर गैंग के सदस्य रुपयों की वसूली कर पहुंचाते थे। इस गैंग के एक सक्रिय बदमाश के साउथ अफ्रीका में होने का पता चला है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जमीनों पर कब्जा और फिरौती मांगने वाली गैंग के बदमाश याकूब सब्जी फिरौश (41) पुत्र आमीन और शाहीद खान (35) पुत्र महबूब खान निवासी सरदार शहर चुरू को अरेस्ट किया गया है। चित्रकूट थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों बदमाशों को चुरू में दबिश देकर पकड़ा है।
पिछले दिनों संगठित आपराधिक गैंग के जमीनों पर कब्जा करने और हत्या करने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले बढ़े थे। क्राइम को रोकने के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर कब्जा-फिरौती के खेल करने वाले गैंगस्टर सहित बदमाशों पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने 2 जेल प्रहरी सहित 12 बदमाशों को मामले में अरेस्ट किया था। उसके कब्जे से जेल में पहुंचाने के लिए 2 कीपेड मोबाइल और हथियार बरामद किए गए थे।
भूमिका मिली संदिग्ध तो पकड़े गए
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया- गैंग से जुड़े बदमाशों की भूमिका की जांच की गई। जांच में सामने आया कि अजमेर जेल में बदमाश अरसद निवासी सरदार शहर चुरू बंद है। वह पहले पंजाब जेल में हत्या के मामले में बंद रह चुका है। सिदधू मूसेवाला हत्याकाण्ड में कपिल पंडित का सहयोगी भी है। जेल में बंद बदमाश अरसद के आदेश पर सरदार शहर में एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर गिरफ्तार किए दोनों बदमाश याकूब सब्जी फिरौश और शाहीद खान से कॉन्टैक्ट में थे।
गैंग से जुड़े अवैध धंधों का काम में संचालित और जेल के नेटवर्क में जुड़े होने पर भूमिका संदिग्ध मिलने पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि इसी गैंग से जुड़ा एक बदमाश कपिल खत्री साउथ अफ्रीका में है। उसकी भी भूमिका सक्रिय मिली है। साउथ अफ्रीका में बैठे बदमाश कपिल खत्री के गैंगस्टर रितिक बॉक्सर का सहयोगी होने का भी इनपुट मिले है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.