राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को सदन में व्यवस्था देते हुए कहा कि विधायकगण सीधे आसन से सम्पर्क नहीं कर सकते हैं। विधायकगण द्वारा अपने-अपने दल के सचेतक के माध्यम से आसन से सम्पर्क किया जा सकता है। विधायकगण विधान सभा सचिव के माध्यम से भी आसन से सम्पर्क कर सकते है।
देवनानी ने कहा कि बहुत ज्यादा स्लीप आ रही हैं। इसके लिए एक व्यवस्था बनानी आवश्यक है। उस व्यवस्था के तहत ही सभी लोगों को कार्य करना होगा ताकि सभी को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा सीधे आसन से सम्पर्क करने की व्यवस्था ठीक नहीं है। सभी विधायकों को इस पर ध्यान देना होगा और आसन द्वारा दी गई व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करना होगा।
वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को विधान सभा में कहा कि प्वाइंट ऑफ इर्न्फोरमेशन पर विधायकगणों ने विभिन्न जिलों में विभिन्न स्थानों पर बरसात से जल भराव की स्थिति के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि यह समस्या किसी एक जिले की नहीं है, पूरे राज्य में जगह-जगह गलियों और सडकों पर पानी भर गया है और आपात जैसी परिस्थितियां पैदा हो गई है। प्रदेश में जहां भी अतिवृष्टि हुई है, वहां पर जन सामान्य की दिनचर्या में कठिनाइयां खडी हुई है।
अध्यक्ष देवनानी ने संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में तत्काल उचित कदम उठाये ताकि कहीं भी न तो जन हानि हो और न ही पानी भर जाने से कोई बीमारी होने की परिस्थितियां पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम सम्पूर्ण राजस्थान के हित में होगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.