स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में बताया कि बाड़मेर शहर में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। स्थाई जल निकासी की व्यवस्था होने तक अस्थाई मड पंप से जल भराव समस्या का निस्तारण किया जाएगा। बहाव क्षेत्र में स्थाई अथवा अस्थाई रुकावटों की जांच कर अवैध निर्माण जल्द हटाये जाएंगे।
स्वायत शासन राज्य मंत्री शून्यकाल के दौरान बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर की विशेष भौगोलिक स्थिति के कारण वहां बारिश के दौरान जल भराव हो जाता है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर में गांधीनगर, शास्त्री नगर आदि कॉलोनी व आधे पुराने शहर का पानी कुर्ला तक जाता है। इस बरसाती पानी की निकासी के लिए सिणधरी से कुर्ला तक नाला निर्माण का कार्य किया गया है तथा आसपास के क्षेत्र को मुख्य नाले से जोड़ा गया है, जिससे बरसाती पानी की निकासी लगभग 3 से 5 घंटे में हो जाती है।
स्वायत शासन राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर शहर की सीमा का विस्तार हो चुका है। बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजे, जिससे आगामी समय में डीपीआर की स्वीकृति के बाद इस कार्य को प्राथमिकता से करवाया जा सके। इससे जल भराव समस्या का स्थाई समाधान होगा।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद की महाराणा प्रताप नगर योजना में कुल 26 प्लॉटों की नीलामी की जानी है जिसमें नीलामी सफल होने के बाद 4 से 5 करोड़ रुपए प्राप्त होने की संभावना है। इस योजना के विकास के बाद शेष राशि तथा राज्य सरकार से प्राप्त राशि से पानी निकासी के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
----
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.