बीजासन माता मंदिर में रोप वे निर्माण के लिए शीघ्र ही डीपीआर बनाई जाएगी -देवस्थान मंत्री

देवस्थान मंत्री  जोराराम कुमावत ने  विधानसभा में आश्वस्त किया कि इस वर्ष की बजट घोषणा के क्रम में बीजासन माता मंदिर में रोप वे निर्माण के लिए शीघ्र ही डीपीआर बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसकी क्रियान्विति के लिए जिला कलेक्टर एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।   

 कुमावत प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र केशोरायपाटन में स्थित श्री केशवरायजी के.पाटन मंदिर, राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर है। इस मंदिर के अधीन 399.1 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिससे विगत पांच वर्षों में 8 लाख 13 हजार 500 रूपये की आय प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि यह आय देवस्थान विभाग के माध्यम से राज्यकोष में जमा होती है। केशोरायपाटन में स्थित अन्य मंदिर श्री कमलेश्‍वर महादेव मंदिर का संचालन प्रन्यास के द्वारा किया जाता है एवं मंदिर से प्राप्त होने वाली आय प्रन्यास के कोष में ही जमा होती है।

इससे पहले विधायक चुन्नीलाल सी.एल.प्रेमी बैरवा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्र केशोरायपाटन में कुल 2 मंदिर राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर  केशवरायजी के.पाटन एवं राजकीय आत्‍म निर्भर मन्दिर -  राधा दामोदर जी के.पाटन देवस्‍थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित हैं। उन्होंने विगत 5 वर्षों में वर्णित मंदिर से हुई आय का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर केशवरायजी के.पाटन में बजट घोषणा संख्‍या 69 वर्ष 2017-18 की क्रियान्विति के क्रम में 23 मई 2017 को पत्र क्रमांक प.4(4)देव/2017 के द्वारा 546.75 लाख की स्‍वीकृति जारी की गई। इस स्‍वीकृति के क्रम में वित्‍तीय वर्ष 2019-2020 में 29 जुलाई 2020 को पत्र क्रमांक‍ प.4(2)देव/2020 के द्वारा कार्यकारी एजेन्‍सी निदेशक, पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग को कार्य करने के लिए 150 लाख का बजट स्‍वीकृत किया गया है।

कुमावत ने बताया कि वित्‍तीय वर्ष 2023-2024 में बजट घोषणा संख्‍या 397 के तहत राजकीय प्रत्‍यक्ष प्रभार मंदिर श्री केशवरायजी के.पाटन एवं राजकीय आत्‍म निर्भर मन्दिर  राधा दामोदर जी के.पाटन के लिए दोनों मंदिरों में पोशाक, रंग-रोगन एवं मरम्‍मत हेतु राशि एक-एक लाख रूपये का बजट स्‍वीकृत किया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर  केशवरायजी की 399.1 हेक्टेयर भूमि है, जिसका विवरण परिशिष्‍ट उन्होंने सदन के पटल पर रखा। मन्दिर राधा दामोदर जी के नाम से कोई भूमि दर्ज नहीं है। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
SDM पर पिस्तौल तानी, विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी बचाने की माफी में क्या है राज्यपाल की भूमिका? एक्सपर्ट से जानिए पूरा नियम | डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा |