पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विधानसभा में कहा कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र स्थित पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशु परिचर के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा अधिकारियों के 900 पदों और पशु परिचर के 5 हजार 934 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 22 अक्टूबर, 2019 को 900 पदों पर नियमित भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई।
इसके पश्चात् 2 अगस्त, 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा का परिणाम 26 नवम्बर, 2020 को जारी कर साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, परन्तु उच्च न्यायालय में वाद लम्बित होने के कारण परिणाम प्रकाशित नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भी वाद लम्बित था, परन्तु विभागीय प्रयासों से वाद को निस्तारित करवाया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि उच्च न्यायालय से वाद निस्तारित होने पर रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पशु परिचर के 6492 पदों के विरूद्ध 5934 पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी, 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई और 17 फरवरी, 2024 तक आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैै। उन्होंने बताया कि राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा लिखित परीक्षा दिसम्बर, 2024 में करवाकर इन रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों में कुल 150 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 63 पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं और 87 पद रिक्त है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इन रिक्त पदों को भरने की दिशा में प्रयासरत है।
इससे पहले विधायक प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पशुपालन मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र गोगुन्दा में 3 ब्लॉक वेटेरीनरी हेल्थ ऑफिस सहित कुल 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, 13 पशु चिकित्सालय तथा 41 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र सहित कुल 59 पशु चिकित्सा संस्थायें स्वीकृत हैं।
जिसमें से 50 पशु चिकित्सा संस्थायें क्रियाशील तथा 9 अक्रियाशील हैं।
उन्होंने विधान सभा क्षेत्र गोगुन्दा में पशु चिकित्सा संस्थाओं में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का संस्थावार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को कार्मिकों की उपलब्धता अनुसार भरा जाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.