राजस्थान में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एडहॉक कमेटी लगातार नवाचार कर रही है।
इसी कड़ी में जयपुर में तीन दिवसीय एम्पायर और स्कोरर सेमिनार और एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी शुरुआत एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने की। इसके साथ ही एडहॉक कमेटी अब राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव जैसे खिलाड़ियों को बुलाकर राजस्थान के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की तैयारी में जुट गई है।
जस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में नए एम्पायर और स्कोर्स की काफी आवश्यकता होती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय अंपायर स्कोरर महिला और पुरुष प्रेशर सेमिनार और एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के हर जिले से एम्पायर और स्कोर शामिल हुए हैं। अब इन्हें तीन दिन तक जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीसीसीआई पैनल अंपायर और स्कोरर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।
इससे क्रिकेट और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा और राजस्थान के हर जिले में सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग हासिल कर चुके एम्पायर और स्कोरर मौजूद होंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.