ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस ने दावा किया है कि अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के मुताबिक ईरान इजराइल पर आज (5 अगस्त) हमला कर सकता है।
ईरान के हमले से निपटने की तैयारी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स के चीफ जनरल माइकल कुरेला तेल अवीव पहुंच गए हैं। वहीं खतरे को देखते हुए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी सैनिकों और इजराइल की रक्षा के लिए नए फाइटर जेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट कैरियर्स भेजे जा रहे हैं। अमेरिका ने वादा किया है कि वह इजराइल की हिफाजत जरूर करेगा।
अमेरिका को आशंका, अगले 24 से 48 घंटों में हमला करेगा ईरान
इस बीच रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने पर चर्चा की। अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस मीटिंग में ब्लिंकन ने अपने सहयोगी देशों से कहा कि ईरान-हिजबुल्लाह सोमवार को इजराइल पर हमला कर सकते हैं।
ब्लिकंन ने आगे कहा कि हमें हमलों की ठीक टाइमिंग के बारे में नहीं पता है मगर हमारा अंदाजा है कि ये अगरे 24 से 48 यानी कि सोमवार से शुरू हो सकता है। ब्लिंकन ने G7 देशों के विदेश मंत्रियों से ईरान, हिजबुल्लाह और इजराइल पर संयम बनाए रखने के लिए कूटनीतिक दबाव डालने को कहा है।
जॉर्डन के विदेश मंत्री ईरान पहुंचे
इजराइल पर बढ़ते ईरानी हमले के बीच जॉर्डन के विदेशमंत्री अयमान सफादी रविवार को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे थे। उन्होंने वहां ईरानी विदेशमंत्री अली बघेरी कानी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव को कम करने पर बातचीत हुई। सफादी ने कहा कि हम चाहते हैं कि तनाव खत्म हो।
जॉर्डन, अमेरिका और पश्चिमी देशों का सहयोगी है। जॉर्डन ने कई बार ईरान की तरफ से इजराइल पर किए जाने वाले मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम किया है।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अमेरिका और अरब देशों के शांति के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ईरान का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर पलटवार करेगा चाहे इसके जवाब में जंग ही क्यों न छिड़ जाए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हिजबुल्लाह, यहूदी देश पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.