लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बून्दी जिला स्थित केशवराय पाटन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में पुन: जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार के.पाटन क्षेत्र में आए स्पीकर बिरला का कार्यकर्ताओं और कई समाजिक संस्थाओं और संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
जिले के सीन्ता से शुरू हुआ स्वागत का क्रम केशवराय पाटन, कापरेन से लेकर लाखेरी तक ऐसा चला कि महज डेढ़ किमी की दूरी तय करने में 10 घंटे से अधिक लग गए।
जहां-जहां से बिरला का काफिला निकला वहां स्वागत के लिए लोग उमड़ते रहे। पाटन और कापरेन में काफिला रोड शो में तब्दील हो गया, बिरला ने भी प्रत्येक व्यक्ति का अभिवादन स्वीकार किया।
स्पीकर बिरला ने कहा कि आपने मुझे एक बार फिर सेवा का अवसर दिया है, मैं इसमें कोई कमी नहीं छोड़ूगा। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, वो ओम बिरला का नहीं बल्कि मेरे कोटा बून्दी के परिवारजनों का सम्मान है। बिरला ने इस दौरान केशवरायपाटन नगर पालिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी माता बच्चे का पालन पोषण करती है, उसी तरह यह धरती माता भी हमारा पोषण करती है। इस विचार के साथ हम सब अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं, अनमोल प्रकृति को और अधिक समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे।
वंचित वर्ग का उत्थान प्राथमिकता—
बिरला ने कार्यकर्ताओं से कहा है हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम लोगों के जीवन में खुशियां लाएं, अपने प्रयासों से उनका जीवन बेहतर बनाएं। वंचित वर्ग के उत्थान के लिए संवेदनशीलता और सामूहिकता से प्रयास करें। बिरला ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक दल की सरकार है। हम मिलकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की भावना के साथ कार्य करेंगे ।
भगवान केशवराय का लिया आशीर्वाद—
बिरला ने केशवरायपाटन स्थित केशवराय जी मंदिर में भगवान केशव राय जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। बिरला ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत जल्दी ही यहां निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। मां चम्बल के किनारे इस ऐतिहासिक मंदिर के परिक्षेत्र के पुनर्विकास के बाद केशवराय पाटन नगर आध्यात्मिक-धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरेगा।
इस दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि,अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.