राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में टोंक जिले में सबसे ज्यादा 321 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शाहपुरा में 213, बूंदी में 226, भीलवाड़ा में 206, अजमेर में 155, बारां में 185 और बूंदी में 190 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में आज आद्रता की मात्रा 75 से 100 प्रतिशत तक है, जिससे आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।
राजस्थान की लाइफ लाइन माने जाने वाले सबसे बड़े बीसलपुर बांध में भी पानी की जोरदार आवक शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीसलपुर में फिलहाल करीब 50 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही है।
भारी बारिश के चलते प्रदेश के अन्य बांधों में भी जबरदस्त आवक हो रही है। तेज आवक के चलते कोटा बैराज, कालीसिंध और पांचना बांध के गेट खोल दिए गए हैं। कालीसिंघ के 4, कोटा बैराज के 3 और पांचना बांध का एक गेट खोल दिया गया है।
बूंदी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई बस्तियां जलमग्न हो गई। सड़कें दरिया बन गई हैं। गाड़ियां खिलौने की तरह बह गई। वहीं, लगातार बरसात के चलते जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को सभी निजी और राजकीय विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है।
इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.