जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 6 पुलिसकर्मियों को 'कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ' अवॉर्ड से मंगलवार को सम्मानित किया गया है। छहों पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर जुलाई-2024 में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जुलाई-2024 में 'कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ' का अवॉर्ड 6 पुलिसकर्मियों को दिया गया है। जयपुर डीसीपी (ईस्ट) ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल शंकर लाल को सम्मानित किया गया है। कोटखावदा इलाके से कॉन्स्टेबल शंकर ने कुख्यात चेन स्नेचर को पकड़ा।
कुख्यात चेन स्नेचर ने जानलेवा हमला कर कॉन्स्टेबल शंकर लाल को गंभीर घायल कर दिया। गंभीर घायल होने के बाद भी बदमाश को भागने नहीं दिया। सदर थाने के कॉन्स्टेबल इन्द्राजमल को दो अलग-अलग प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सम्मानित किया गया है। गुमशुदा एक लड़की को भी कॉन्स्टेबल इन्द्राजमल ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला था।
आमेर थाने के कॉन्स्टेबल गिरधारी ने घर के बाहर सोऐ बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग पुरुष के कार से सोने की मूर्किया लूटने वाले बावरिया गैंग के वांछित 6 बदमाशों को ढूंढकर अरेस्ट करने का सराहनीय काम किया। इसी तरह, सोडाला थाने के कॉन्स्टेबल रघुनाथ को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सोडाला इलाके में पूरे 33 बीटों को ई-साइन करवाने के साथ ही कॉन्स्टेबल रघुनाथ ने साल-1981 से अब तक के क्रिमिनलर्स का डाटा CCTNS पर ऑनलाइन किया जाकर ई-साइन बीट का महत्वपूर्ण काम किया।
ट्रेफिक के कॉन्स्टेबल प्रेमसिंह को नवपदस्थापित कार्मिक, होम गार्डस जवानों एवं ट्रेफिक मार्शल को यातायात संचालकन का बेसिक प्रशिक्ष देने पर सम्मानित किया। इसके साथ ही जयपुर कमिश्नरेट के चुनाव सेल ऑफिस के कॉन्स्टेबल राजेश भारद्वाज को विधानसभा-लोकसभवा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप चुनाव संबंधी सूचनाएं तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय को समय पर भिजवाने। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगादान प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.