अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। टिम वॉल्ज अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के गवर्नर हैं।
कमला हैरिस को इस कदम को ग्रामीण और श्वेत वोटर्स को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। टिम वॉल्ज अमेरिकी आर्मी के नेशनल गार्ड का हिस्सा रह चुके हैं। वे शिक्षक भी रहे हैं। वॉल्ज 2006 में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (अमेरिकी संसद के निचले सदन) के लिए चुने गए थे।
12 साल तक इस पद रहने के बाद 2018 में वे मिनेसोटा राज्य के गवर्नर बने। गवर्नर के तौर पर वॉल्ज ने स्कूलों में मुफ्त भोजन, जलवायु परिवर्तन, मिडिल क्लास के लिए टैक्स में कटौती और मिनेसोटा में वर्करों के लिए पेड लीव देने जैसे मुद्दों पर काम किया है।
डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही कर चुके हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 39 साल के जेम्स डेविड वेंस को चुना है। 16 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में किसी भी डेलिगेट ने वेंस का विरोध नहीं किया। वेंस 2022 में पहली बार ओहायो से सीनेटर चुने गए थे। उन्हें ट्रम्प का करीबी माना जाता है।
हालांकि, ट्रम्प समर्थक बनने से पहले 2021 तक वेंस उनके कट्टर विरोधी हुआ करते थे। 2016 में एक इंटरव्यू में वेंस ने ट्रम्प को निंदा के योग्य कहा था। उनके स्वभाव और लीडरशिप स्टाइल पर भी सवाल उठाए थे। फिर 2021 में उन्होंने इसके लिए ट्रम्प से माफी मांगी। साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद वे ट्रम्प के करीबी बन गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.