राजस्थान में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से बांध लबालब होकर छलकने लगे हैं। पांचना, कालीसिंध, कोटा बैराज के बाद टोंक का मोती सागर और केकड़ी का लसाड़िया डैम ओवरफ्लो हो गए। मंगलवार को मोती सागर और लसाड़िया डैम पर चादर चली।
मोती सागर बांध की भराव क्षमता 17 फीट है। बांध पर 6 इंच की चादर चल रही है। बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। यहां करीब 45 दिन का पानी आ चुका है। इधर, केकड़ी का लसाड़िया बांध भी छलक गया है।
ऐसे में डाई नदी में बहाव तेज होने से धुवालियां रपट पर डेढ़ फीट पानी बहने लगा। इससे केकड़ी से जयपुर की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया। चंबल नदी पर बने चित्तौड़गढ़ के राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर 349.77 मीटर पहुंच चुका है। इसकी कुल भराव क्षमता 352.77 मीटर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.