जयपुर में श्रावण तीज का पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में भी तीज का पर्व मनाया गया। तीज पर ठाकुर श्री जी का विशेष श्रृंगार किया गया , वहीं ठाकुर जी को लाल रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण करवाई गई। भगवान को धूप झांकी के दौरान घेवर का भोग लगाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। हरियाली तीज पर ठाकुर श्री जी को झूला भी झुलाया गया। इस दौरान मंदिर आने वाले सभी भक्तों को तुलसी के पौधे भी बांटे गए।
श्री गोविंददेवजी मंदिर में सभी गोविंद भक्तों को " एक पेड़ देश के नाम " पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की। ठाकुर श्री जी को 108 तुलसाजी की माला धारण करवाई गई। मंदिर आने वाले दर्शनार्थीयो ने भी तुलसा जी की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की।
दिर मंहत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के विशेषाधिकारी जे एन विजय ने पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण कर शुरुआत की। ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे । करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं। धूप झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सावन माह में तुलसी के 1100 पौधों का निःशुल्क वितरण किया । इस अवसर पर आर्ष संस्कृति दिग दर्शक ट्रस्ट से पंडित विजय शंकर पाण्डेय ने अपनी सेवा दी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.