लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बून्दी शहर में अतिवृष्टि से प्रमुख बाजारों में जलभराव की स्थिति के संबंध में जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक लेकर निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन, आपदा राहत एजेंसियों से समन्वय बनाकर काम करें। जलभराव की स्थिति में किसी तरह विषम परिस्थिति न बने, इसके लिए अलर्ट मोड में काम हो, प्रभावित होने वाले क्षेत्र में पूर्व में ही आमजन को अलर्ट करें।
स्पीकर बिरला ने कहा कि झीलों के पानी के निकास के स्थायी समाधान के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करें। भविष्य में शहर में जलभराव की स्थिति न बने, इसके लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन मिलकर समाधान खोजें और शीघ्र प्रस्ताव बनाएं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.