राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सियासी घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है। राजस्थान सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी की ओर से वैभव गहलोत वाली पूर्व कार्यकारिणी के कार्यकाल में हुए कामों की जांच करवाई गई है।इस दौरान आईपीएल और आरपीएल के टेंडर से लेकर चौंप स्टेडियम के निर्माण तक में भारी अनियमितताएं मिली। अब कमेटी की ओर से वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, मार्च 2023 को जयदीप बिहाणी को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया गया था। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस का ताला खुलवा कर जब स्टेडियम के निर्माण संबंधि डॉक्युमेंट खोजे गए तो वे गायब मिले।इसके बाद एक कमेटी बनाई गई। जयदीप बिहाणी ने बताया कि 100 दिन इस कमेटी ने जांच की। सामने आया कि करोड़ों का गबन किया गया है और अब एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।इस कार्यकारिणी में वैभव गहलोत अध्यक्ष पद पर थे। जबकि संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना, सचिव भवानी समोता,कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और उपाध्यक्ष शक्ति सिंह थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.