बारिश के साथ ही इस बार स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन तक चार सरकारी छुट्टियां मिल रही हैं। इसकी वजह से फ्लाइट्स की कीमतें बढ़ गई हैं। वहीं, ट्रेन में वेटिंग बढ़ गई है।
दरअसल, 15 अगस्त इस बार गुरुवार के दिन है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश है। इसके बाद शुक्रवार वर्किंग डे है। जबकि शनिवार और संडे के दिन एक बार फिर अवकाश है। इसके साथ ही सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है, इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने शुक्रवार का अवकाश ले लिया है। जो एक साथ पांच दिन की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर जाने और घूमने का प्लान बना चुके हैं।
फ्लाइट्स के रेट्स
5 दिन के अवकाश का सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर नजर आ रहा है। इसकी वजह से टिकट्स की रेट में 25% तक का इजाफा हुआ है। आम दिनों में जहां जयपुर से मुंबई का फ्लाइट से सफर 4000 रुपए में हो जाता था। इस बार स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक रेट्स में 6400 रुपए तक पहुंच गए हैं।
इसी तरह हैदराबाद जाने के लिए 5000 रुपए से लेकर 8000 हजार रुपए तक फ्लाइट की टिकट है। जबकि जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए 4000 से 9000, बेंगलुरु जाने के लिए 6000 से 8000 और गोवा जाने के लिए 6000 से 8000 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
एक और जहा फ्लाइट्स टिकट की रेट में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में पैसेंजर सीट नहीं मिल रही है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें अभी से फुल हो गई है। लोगों को कंफर्म सीट की बजाय लंबी वेटिंग मिल रही है। इस वजह से मजबूरन कई लोग हवाई सफर को चुन रहे हैं।
ट्रेनों की स्थिति यह है कि जयपुर से जम्मूतवी, कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद समेत कई प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर क्लास में वेटिंग 40 से 88 तक पहुंच गई। एसी कोच में बुकिेंग में भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.