जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) में आज बिजली कटने से मरीज परेशान हो गए। धनवंतरी ओपीडी ब्लॉक में लाइट नहीं आने से कई जगह अंधेरा हो गया। वहीं, ग्राउंड फ्लोर स्थित एक्स-रे मशीनें, फर्स्ट फ्लोर स्थित सोनोग्राफी की जांच बंद हो गई। मैन पोर्च में बने सीनियर सिटीजन बिल काउंटर पर भी जांच के बिल कटने बंद हो गए। करीब एक सप्ताह पहले भी इस तरह पावर कट बांगड़ ब्लॉक में हुआ था।
आज दोपहर करीब एक बजे बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण धनवंतरी ब्लॉक और मैन बिल्डिंग में अंधेरा हो गया। मैन बिल्डिंग में कुछ समय बाद लाइट आ गई, लेकिन ओपीडी ब्लॉक में बिजली सप्लाई आधे घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रही। इस कारण न लिफ्ट चली। न ही कम्प्यूटर सिस्टम चला। मरीज भी सीढ़ियों और रैंप के जरिए ही गए।
एक्स-रे, सोनोग्राफी पर लगी भीड़
ओपीडी ब्लॉक में बिजली सप्लाई नहीं होने से सबसे ज्यादा प्रभाव सोनोग्राफी और एक्स-रे जांच पर पड़ा। यहां मरीज आधे घंटे से ज्यादा समय तक बिजली आने का इंतजार करते है। थर्ड फ्लोर पर एंडोक्राइनोलॉजी ब्लॉक में तो कई मरीजों की ओपीडी पर्ची, जांच के बिल भी नहीं कट सके। क्योंकि इस डिपार्टमेंट की ओपीडी पर्ची और बिल दोनों ही थर्ड फ्लोर पर बनाए जाते है।
मैन बिल्डिंग में छाया अंधेरा
एसएमएस की मैन बिल्डिंग में भी बिजली गुल होने से बहुत अंधेरा हो गया। बर्न वार्ड, ब्लड बैंक सेंटर के आसपास वेंटिलेशन कम होने के कारण यहां सीढ़ियों में घना अंधेरा हो गया। वहीं, इसी ब्लॉक में वार्डो में मरीजों के एक्स-रे भी नहीं हुए। मैन बिल्डिंग में जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, ऑर्थो के वार्ड है, जिनमें अंधेरा हो गया।
एसएमएस के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया- इन दिनों बारिश के कारण कई जगह फॉल्ट हो जाने से बिजली जाने की समस्या आ रही है। इसे जल्द रिपेयर करवाकर वापस बिजली सुचारू कर दी जाती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.