बीएसएफ अधिकारियों ने बताया- अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के पास कालूराम नायक के खेत में ड्रोन मिला है। किसान ने शनिवार सुबह 4.15 बजे खेत में ड्रोन देखकर सूचना दी थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और खेत से पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंधी 3 किलो हेरोइन की बरामद की।
पाकिस्तान की तरफ से भारत में एक बार फिर ड्रोन से हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई। बीएसएफ को अनूपगढ़ से लगती भारत-पाक सीमा की विजेता पोस्ट पर ड्रोन मिला। इसके साथ 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है।
टेक्निकल फॉल्ट से गिरा ड्रोन
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार- पाकिस्तान से ड्रोन को हेरोइन की खेप के साथ भारत में तस्करी के लिए भेजा गया था, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट या बैटरी डिस्चार्ज के कारण ड्रोन सीमा के पास खेत में गिर गया। इससे तस्करी की योजना विफल हो गई।
बीएसएफ को मिला था इनपुट
बीएसएफ को पहले से ही इनपुट मिल चुका था कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजने की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने सक्रियता दिखाते हुए अनूपगढ़ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जगह-जगह नाकाबंदी करवा दी थी, ताकि हेरोइन की खेप को तस्करों तक पहुंचने से रोका जा सकें।
बीएसएफ ने पुलिस को दी जानकारी
एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव 30 एपीडी निवासी कालूराम नायक जब अपने खेत में गया तो उसे एक ड्रोन दिखाई दिया। किसान ने बीएसएफ जवानों को इसकी सूचना दी। बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तो ड्रोन के साथ एक पीले रंग के पैकेट में हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ के अधिकारियों ने अनूपगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.