कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने पूरे भारत के डॉक्टरों से विरोध जाहिर करने की अपील की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्राधिकरण पर कड़ी आलोचना करते हुए आईएमए ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं.
इस मामले में कोलकाता की एक कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. उस पर हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया है. प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में त्वरित न्याय हो और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने भी शनिवार को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिला सकें.
क्या कहा केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने- इस मामले में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. पीड़िता की हड़्डी टूटी हुई है. उनकी बॉडी पर चोट के निशान हैं.
आरोपी की गिरफ्तारी से पहले आईएमए ने कहा, 'आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट सेमिनार रूम में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त सुरक्षाकर्मी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं है? अब तक अपराधी को क्यों नहीं पकड़ा गया?' आईएमए ने कहा, 'हम स्तब्ध और हताश हैं. हम देश भर के सभी डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वे एकजुटता दिखाने के लिए आज काले बैज पहनें.'
क्या है मामला - शुक्रवार को कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. मृतक चेस्ट मेडिसिन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्र थी और गुरुवार रात ड्यूटी पर थी. इस बीच, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने इस जघन्य अपराध की तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भेजे पत्र में फोर्डा के अध्यक्ष अरविंद माथुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जा सकता और हम सभी को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा. अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाई गई युवा महिला डॉक्टर की मौत की परिस्थितियां बेहद परेशान करने वाली हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.