यूपी के शाहजहांपुर में पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे लोगों में भगदड़ मच गई. घटना में कई यात्री घायल हुए हैं. इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जांच चल रही है.
पंजाब मेल एक्सप्रेस में रविवार की सुबह अग्निशामक यंत्र से धुआं उठने के कारण आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे बरेली और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच बोगी में भगदड़ मच गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे. घटना के दौरान ट्रेन करीब 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. दहशत में आकर कई यात्रियों ने बहगुल नदी के पुल से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पंजाब मेल सुबह बरेली स्टेशन से होकर शाहजहांपुर के लिए निकली थी. इस दौरान सुबह 8.30 बजे के आसपास कुछ शरारतीतत्वों ने जनरल बोगी के अग्निशामक यंत्र को चालू कर दिया. इससे यात्रियों में बोगी के अंदर आग लगने की अफवाह फैल गई. यात्रियों में भगदड़ मच गई. जिसे जहां मौका मिला वह वहीं से भागने लगा. इस दौरान ट्रेन बहगुल नदी के पुल से गुजर रही थी.
ट्रेन करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. कई यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. कई यात्रियों ने बहगुल नदी के पुल से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद चालक ने गार्ड के साथ मिलकर जांच की. इसमें कहीं कोई समस्या नहीं मिली. घायल यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं. यहां आरपीएफ ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया.
घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं. इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहजहांपुर स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया कि हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस डाउन (13006 ) बरेली से चली थी. आग लगने की अफवाह पर कई यात्री कूद गए थे. उन्हें तत्काल वापस ट्रेन में बैठा दिया गया था. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.