दिल्ली के रनहोला इलाके में शनिवार को करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय किशोर रनहोला एरिया के कोटला विहार फेज टू में क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने गया तो उसे लोहे के खंभे से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, एक टीम मौके पर पहुंची. लड़के को तुंरत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
परिजन बोले- लापरवाही से हुए हादसा, खुले हैं तार
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आदित्य राज की मौत हो गई. उसके दो और भाई जो क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने पहले खुद से भाई को खंभे से अलग करने की कोशिश की और इस कोशिश में उन्हें भी करंट लगा जब वह सफल नहीं हुए तो आसपास के लोगों से मदद मांगने लगे. परिजनों के अनुसार, किसी ने बिजली भी नहीं कटवाई, अगर समय रहते बिजली कटवा दी जाती तो बच्चे की जान बच जाती. बच्चों के मां प्राइवेट जॉब करती हैं और पिता भी फैक्ट्री गए हुए थे. इस बीच बच्चे ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
बच्चों की मां से मिली जानकारी के अनुसार, इस ग्राउंड में क्रिकेट और दूसरे खेल की अकादमी चलती है और एकेडमी वाले की मदद से पास ही में बने गौशाला के लिए बिजली का तार एक लोहे के खंभे के माध्यम से ले जाया गया है. परिजनों ने लापरवाही की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय आप नेता के भाई द्वारा क्रिकेट अकादमी चलाई जाती है, जिसमें छात्र क्रिकेट सीखता था हालांकि पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पुलिस की तरफ से यह बताया जा रहा कि वह क्रिकेट अकादमी है और आम आदमी पार्टी के नेता के भाई की अकादमी है, लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और ग्राउंड की रूपरेखा देखने से साफ पता चलता है कि यह एक एकेडमी है. मृतक छात्र पास ही का रहने वाला था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.