राजस्थान के नोखा तहसील के ढिंगसरी गांव की बेटियों ने कर्नाटक के बेलगांव में हुई अंडर-17 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत हासिल की है. इस टीम में गांव की 12 बेटियां बतौर खिलाड़ी शामिल हैं और गांव की बेटी ही टीम की कप्तान और उपकप्तान भी है. राजस्थान टीम में खेल रही सभी बेटियां गांव में ही संचालित मगनसिंह राजवी फुटबॉल क्लब से ट्रेनिंग ले रही हैं. रविवार को बीकानेर पहुंचने पर चैंपियन टीम का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.
कोच ने बदली तस्वीर तो बेटियों ने दिया साथ
कोच विक्रम सिंह टीम की सफलता पर भावुक होते हुए कहते हैं कि जब उन्होंने अकादमी शुरू की तब संघर्ष देखने को मिला, लेकिन आज छोटी सी आबादी वाले इस गांव में हर घर से एक फुटबॉल खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहा है. आने वाले दिनों में भारतीय टीम में गांव के खिलाड़ी नजर आएंगे. इसको लेकर भी प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान, अर्जुन अवार्डी एवं राजस्थान फुटबॉल के ब्रांड एम्बेसडर मगनसिंह राजवी के पुत्र और भारतीय रेलवे के कर्मचारी विक्रम सिंह राजवी ने अपने पिता और खुद के फुटबॉल के जुनून के चलते गांव में अपने पिता के नाम से एक अकादमी शुरू की. गांव में एक-एक घर जाकर उन्होंने गांव वालों से फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया. आज करीब 6 साल बाद उनके संघर्ष को एक मुकाम मिला है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.