करौली में तेज बरसात के कारण मकान ढह गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 लोग मलबे में फंस गए। करौली के जंगल में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण इलाके में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कलेक्टर ने जर्जर भवन की मरम्मत और सूचना कलेक्टर ऑफिस को देने के आदेश दिए हैं। क्षतिग्रस्त भवन वाले स्कूलों में आगे भी छुट्टी घोषित हो सकती है।
जयपुर के कई इलाकों में भरा पानी
जयपुर में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। दोपहर 12 बजे बाद करीब 30 मिनट तक तेज बरसात हुई। इस दौरान एमआई रोड, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, ढेहर के बालाजी, कालवाड़ रोड, 200 फीट अजमेर बाइपास, वैशाली नगर चूंगी, जेएलएन मार्ग त्रिमूर्ति सर्किल, टोंक रोड नारायण सिंह सर्किल समेत कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया। अजमेर बाइपास पर भारी बारिश के कारण एक-एक फीट पानी भरने से बाइपास पर लंबा जाम लग गया। जेके लोन अस्पताल परिसर में पानी भर गया। इमरजेंसी के सामने बने वार्ड, आईसीयू में बारिश का पानी भरने से मरीज परेशान हुए। महेश नगर में 60 फीट रोड पर 15 फीट चौड़ा और 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
कानोता बांध में 5 युवक डूबे
जयपुर के पास कानोता बांध में शाम 4 बजे पांच युवक डूब गए। जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, कुछ युवक बांध की पाल पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया। युवक नीचे गिर गया। इस दौरान अन्य चार युवक भी पानी में गिर गए।
बारिश से तालाब में भरा पानी, नहाने उतरे 3 युवकों की डूबने से मौत
झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा गांव में तालाब में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। सांवलोद गांव के रहने वाले तीनों युवक मेहराणा माता मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतर गए। उनके एक दोस्त ने उनको तालाब में जाने से मना किया था। लोगों ने बताया- पिछले दो दिनों से हो रही बरसात से तालाब में पानी भरा था। तालाब करीब 8 फीट गहरा है
महराणा माता के मंदिर आए 3 युवक तालाब में डूबे
झुंझुनूं के सिंघाना थाना क्षेत्र में महराणा माता के मंदिर पास बने तालाब में तीन युवक डूब गए। गांव वालों ने उनको बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों पड़ोस के गांव सांवलोद के रहने वाले थे।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया-पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात से तालाब में पानी भर गया है। तीनों युवक अपने गांव से घूमने महराणा माता के मंदिर में आए थे। इस दौरान तालाब में नहाने के लिए उतरे थे।
संभागीय आयुक्त, आईजी ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण
करौली के हिंडौन में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पुराने शहर के बाजार समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। रविवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी राहुल प्रकाश और एसडीएम ने एसडीआरएफ टीम के साथ नाव में बैठकर जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
अलवर जिले में जैतपुर बांध लबालब
अलवर जिले के थानागाजी कस्बे के पास किशोरी गांव में जैतपुर बांध लबालब हो गया। बांध में करीब 20 फीट पानी आ चुका है। बांध की पाल के ऊपर से पानी बह रहा है। इलाके के लोग रपट पर पिकनिक मनाने और मौज-मस्ती के लिए पहुंच रहे हैं।
बांसवाड़ा में नर्सिंग छात्र की डूबने से मौत
बांसवाड़ा के कडेलिया झरने में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक विकास पुत्र कमलेश शर्मा दौसा जिले का रहने वाला था और बांसवाड़ा में बीएससी नर्सिंग का स्टूडेंट था। विकास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कडेलिया झरने पर गया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। सिविल डिफेंस की टीम ने 1 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला।
कलेक्टर के अपील- नदी और रपट में न उतरें
7 युवकों की मौत की सूचना के बाद कलेक्टर अमित यादव झील का बाड़ा अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा- बाणगंगा नदी में कुछ लोग नहाने गए थे। इनमें से 7 युवक डूब गए। लोगों से अपील है कि तालाब, नदी और रपट में न उतरें।
कलेक्टर ने कहा- पांचना बांध से पानी आ रहा है। गंभीर नदी और बाकी नदियों के किनारों से दूर रहें। देखने की उत्सुकता में लोगों की जान जाने की आशंका है। प्रशासन अलर्ट भी कर रहा है।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते पर जंगल में फंसे श्रद्धालु
सवाई माधोपुर जिले में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बरसात से रणथंभौर में तेज पानी आने के कारण गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते को वन विभाग ने बंद कर दिया है। रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर से लौट रहे करीब 100 श्रद्धालु रास्ते में तेज पानी आने के कारण फंस गए। करीब 6 घंटे तक श्रद्धालु जंगल में ही फंस गए।
श्रद्धालुओं के जंगल में फंसने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने पहाड़ी के रास्ते कुछ लोगों जंगल से बाहर निकाला। जो लोग पहाड़ी पर चढ़ने में सक्षम नहीं है, वो लोग देर शाम तक जंगल में फंसे हुए थे। एसडीआरएफ की टीम उनको निकालने में जुटी है। यह इलाका टाइगर की टेरिटरी का भी है, ऐसे में एहतियात के तौर पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद है।
राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत 5 जिलों (अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा) में भारी बारिश हुई। रुक-रुक कर बरसात का दौर देर रात जारी रहा। प्रदेश में एक दिन में 19 लोगों की मौत हो गई। नदी-बांध में डूबने से 17 की जान गई, जबकि मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। इनमें भरतपुर में 7, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जयपुर में 4, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है। कानोता बांध में 5 युवक डूब गए। 4 के शव निकाल लिए गए। एक युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश के चलते जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में स्कूलों की सोमवार (12 अगस्त) की छुट्टी घोषित कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.