जयपुर शहर में अतिवृष्टि से जल भराव क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के लिए जेडीसी फिल्ड में, जेडीसी ने विभिन्न जलभराव वाले स्थानों का दौरा कर लिया जायजा,बनीपार्क स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण,सहायता हेतु बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर  9351683520 एवं 0141-2203518 पर किया जा

जयपुर

 मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के निर्देशों की पालना में जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव-राहत कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सोमवार सुबह से ही फिल्ड में जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि  से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का दौरा कर जायजा लिया एवं अधिकारियों को उत्पन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी - प्रथम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

जेडीसी ने बताया कि आपदा प्रबंधन गतिविधियों को अधिक सक्रिय बनाने हेतु जेडीए के सभी अभियंतागण अपने-अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि की स्थिति में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु कार्य कर रहे है। साथ ही अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति इत्यादि समस्याओ का तत्काल रूप से निराकरण किया जा रहा है। 

जेडीसी द्वारा जवाहर सर्कल, नंदपुरी अण्डरपास मालवीय नगर, बी-2 बाईपास अण्डरपास, बी-2 बाईपास रेलवे लाईन अण्डरपास, महारानी फार्म पुलिया, नारायण सिंह सर्कल टोंक रोड, स्टेच्यु सर्किल, करतारपुरा नाला पुलिया पर उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया। जेडीए द्वारा उक्त स्थानों पर रविवार से ही जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। 

इसके साथ ही जेडीसी ने बनीपार्क स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध जेसीबी मषीन, ट्रेक्टर मय ट्रॉली, मड पम्प, मिट्टे के कट्टे, डम्पर, ट्रेक्टर ब्लेड इत्यादि संसाधन का निरीक्षण किया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य कर रहा है। 

जेडीसी ने अभियंात्रिकी शाखा के अधिकारियों को जीएसबी, डब्ल्यूएमएम, मिट्टी के कट्टे एवं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देष दिये, जिससे छोटे से छोटे स्तर पर भी बेहतर राहत कार्य संभव हो सके। 

इसके अतिरिक्त जेडीए सचिव निदेशक अभियांत्रिकी - द्वितीय के साथ बाईस गोदाम, सोडाला, क्वीन्स रोड, सीकर रोड एवं अन्य क्षेत्रों में उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया। 

इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी जलभराव की स्थिति में जेडीए द्वारा बनीपार्क में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर  9351683520 एवं 0141-2203518 पर सहायता हेतु संपर्क करने की अपील की।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया |