शिक्षा मंत्री ने सोमवार को शिक्षा संकुल में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत लगाये जा रहेे पौधों के वृक्ष बनने तक नियमित देखभाल सुनिचित करें। बैठक में शिक्षा मंत्री ने प्रवेशोत्सव, मॉडल विद्यालयों में नामांकन, कार्मिकों की भर्ती, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, छात्रवृत्ति, निःशुल्क टेबलेट एवं साईकिल वितरण, विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों, आरटीई में प्रवेश सहित अन्य विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने घुमंतु जातियों के नव प्रवेशित बच्चों का पृथक से रिकॉर्ड संधारित करने, विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट के कारणों को चिन्हित करने, आवासीय विद्यालयों में दैनिक दिनचर्या एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नियमों की पूर्ण पालना करने, कार्मिकों के विरूद्व लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों सहित शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, साथ ही अन्य लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, आयुक्त मिड-डे मील विश्व मोहन शर्मा, विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता, राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.