चंद्रमा की दक्षिणी ध्रुवीय सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग 23 अगस्त, 2023 को हुई थी। इस उपलक्ष में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग, राजस्थान और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 14 अगस्त, बुधवार को रन अप कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन की थीम ‘टचिंग लाइव्स वाइल टचिंग द मूनः इंडियाज स्पेस सागा’ रखी गई है। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मुख्य अतिथि एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।
इससे पूर्व 13 अगस्त को जयपुर के विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और पुरस्कृत ड्राइंग को आरआईसी में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
सम्मेलन की खास विशेषताएं-
अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज, विद्यार्थियों और राजकीय विभागों में अंतरिक्ष कार्यक्रम और उससे जुड़े लाभों के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है। इस सम्मेलन में राज्य सरकार और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधि, वैज्ञानिक, इंजीनियर, उद्योग प्रतिनिधि, विद्यार्थी और किसान सम्मिलित होंगे।
किसान साथी एप का होगा लोकार्पण-
एसीएस अभय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्वती बांध, धौलपुर के कमांड क्षेत्र के काश्तकारों के लिए तैयार किए गए किसान साथी मोबाइल एप का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एप को जल संसाधन विभाग, राजस्थान और राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रूड़की द्वारा विकसित किया गया है।
कार्यक्रम में उद्योगों, विभिन्न विभागों, अकादमिक संस्थानों, विद्यार्थियों व किसानों के साथ अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम और इससे जल संरक्षण आदि क्षेत्र में होने वाले लाभ और भविष्य के लिए बेहतर टूल विकसित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.