स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार, सरकार नहीं बल्कि, सर्कस बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि पर्ची से सरकार चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने न तो गर्मी से निपटने की कोई व्यवस्था की थी और अब न तो बारिश में जलभराव की समस्या दूर करने की कोई तैयारी नहीं की है.
डोटासरा ने कहा कि गर्मी में हीट वेव से लोगों की मौतें हुई. गर्मी में लोग तड़प-तड़पकर मरे. अब बारिश से चारों तरफ सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री का पता नहीं, वह मंत्री हैं या नहीं. आम जनता परेशान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पर्यटक बनकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक प्रशांत शर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास वक्फ बोर्ड चैयरमैन नेता खानू खां बुधवाली, वॉररूम प्रभारी जसवंत गुर्जर, कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रवक्ता शुभदेश चौहान और भीमराज जाखड़ सहित सेवादल के पदाधिकारी मौजूद रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.